Dumper Wreaked Havoc : दर्दनाक सड़क हादसे की खबर…! डंपर ने मचाई तबाही…5 गाड़ियों को रौंदा…10 की मौत 40 गंभीर
Shubhra Nandi
Dumper Wreaked Havoc
जयपुर, 03 नवंबर। Dumper Wreaked Havoc : राजधानी जयपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर सोमवार सुबह एक बेकाबू डंपर ने एक कार को टक्कर मारी और उसके बाद लगातार चार अन्य गाड़ियों को भी रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल हैं। कई लोग अब भी वाहनों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
5 किलोमीटर तक रौंदता चला गया वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि डंपर चालक लगातार 5 किलोमीटर तक जो मिला, उसे कुचलता चला गया। पहले उसने सामने चल रही एक कार को जोरदार टक्कर मारी, फिर उसके बाद चार और वाहनों से टकरा गया। देखते ही देखते सड़क पर अफरातफरी मच गई, लोग चीखते-चिल्लाते भागने लगे।
चालक था नशे में धुत
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, डंपर के सामने जो आया, वह बच नहीं पाया। चालक शराब के नशे में था और पूरी तरह नियंत्रण खो चुका था। पुलिस ने भी प्राथमिक जांच में पुष्टि की है कि डंपर चालक नशे में था। पहली टक्कर के बाद भी वह रुका नहीं और लगातार आगे बढ़ता रहा, जिससे सड़क पर खड़ी और चलती कई गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती, बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है। अब तक 40 से अधिक घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हरमाड़ा थाना पुलिस ने मौके से डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से आ रहा था और इतनी तेज गति में क्यों गाड़ी चला रहा था।
घटनास्थल पर मंजर था भयावह
घटनास्थल पर चारों ओर टूटी-फूटी कारें, बिखरे शीशे, और सड़कों पर खून के निशान देख लोगों की रूह कांप उठी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कई वाहन पलट गए और लोगों को निकालने में घंटों लग गए। राहगीरों और दुकानदारों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।