spot_img
Saturday, October 18, 2025

Naked Corpse in Thar : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर में थार के अंदर मिली लाश…15 दिन से शो रूम के पास खड़ी थी कार…इलाके में...

रायपुर, 18 अक्टूबर। Naked Corpse in Thar : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 15 दिन...

Latest Posts

DSP Rape in durg: दुर्ग में घर में घुसकर डॉक्टर की पत्नी से DSP ने किया रेप, पिटाई भी की, आरोपी सुकमा में है SDOP

DSP Rape in durg

दुर्ग। दुर्ग में एक डीएसपी ने अपनी ही रिश्तेदार महिला का रेप किया है। महिला डॉक्टर की पत्नी है और वारदात के वक्त घर में अकेली थी। आरोपी डीएसपी मौका पाकर घर में घुसा, पहले मारपीट की और फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत के बाद मोहन नगर थाने में FIR हुई है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

फिलहाल आरोपी डीएसपी तोमेश वर्मा सुकमा‎ जिले के जगरगुंडा में ‎एसडीओपी के पद पर कार्यरत है। पीड़िता के मुताबिक जुलाई 2020 में प्लॉट खरीदने के सिलसिले में आरोपी घर आया था। इसके बाद से आरोपी का घर पर आना जाना होता रहता था।

अकेली पाकर किया रेप
खबर है कि 4 महीने पहले 31 अगस्त 2024 को शाम 7.30 बजे आरोपी तोमेश उसके घर पहुंचा। इस दोरान महिला का डॉक्टर पति किसी काम से पाटन और बेटा ट्यूशन गया था। महिला ने तोमेश को बताया कि अभी घर में कोई नहीं है। इसके बाद भी तोमेश जबरन घर में घुस गया। घर में घुसते ही DSP ने छेड़छाड़ की। महिला के विरोध पर उसने मारपीट की और रेप किया। रेप की वारदात के बाद DSP तोमेश वहां से भाग गया।

student rape in raipur School सेंट जोसेफ स्कूल अमलीडीह​​​​​​ में 9वीं की छात्रा से रेप, पीड़िता ने स्कूल में शिकायत की, नहीं हुई थी कार्रवाई

पत्नी ने डॉक्टर पति को बताई आपबीती
महिला ने पाटन से लौटे पति को पूरी आपबीती बताई। पति-पत्नी ने पहले तो यह सोचकर बात दबाई कि इससे बदनामी होगी, लेकिन उस वारदात के बाद महिला एकदम चुपचाप रहने लगी।

महिला किसी से ढंग से बातचीत भी नहीं करती थी। यह सब देखकर पति ने उसे थाने में FIR दर्ज कराने को कहा। इसके बाद पति-पत्नी दोनों मोहन नगर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.