Dry Day Declared on Shri Krishna Janmashtami
रायपुर। छत्तीसगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को राज्य सरकार ने प्रदेश में ड्राई डे की घोषणा की है। इस दिन शराब की बेचने और खरीदने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस संबंध में जानकारी साझा की हैं।
बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि इस दिन छत्तीसगढ़ राज्य में सभी प्रकार की शराब की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब और भांग की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Dry Day Declared on Shri Krishna Janmashtami
शराब की बिक्री और परोसने पर सख्त कार्रवाई
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि गैर-लाइसेंसीकृत स्थानों पर भी शराब की बिक्री और परोसने पर सख्त पाबंदी रहेगी। इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें शराब का जब्तीकरण और दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे।
कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों को आदेश
शासन ने सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अवैध शराब की बिक्री पर निगरानी रखने के लिए जिला कार्यालयों के साथ-साथ संभागीय और राज्य स्तरीय विशेष जांच दल भी गठित किए जाएंगे, जो शराब के अवैध संकलन स्थलों की जांच करेंगे।


