AB News

Drown it Brother : जसपुर क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर…! गणेश विसर्जन के दौरान गंगा नदी में डूबे दो भाई…Video

Drown it Brother: A very sad news from Jaspur area...! Two brothers drowned in the Ganges river during Ganesh immersion...Video

Drown it Brother

जसपुर/उधम सिंह नगर. 03 सितंबर। Drown it Brother : उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह से गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा विसर्जन के लिए गए दो युवक रामगंगा नदी के तेज बहाव में बह गए। यह दर्दनाक हादसा थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के भूतपुरी गंगा घाट पर हुआ।

डूबने वाले दोनों युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं, धर्मेंद्र सिंह (32 वर्ष) और विजेंद्र सिंह (30 वर्ष) हैं। दोनों ही जसपुर, उत्तराखंड के निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, करीब 100 लोगों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए यह समूह भूतपुरी घाट पहुंचा था। विसर्जन के दौरान नदी के तेज बहाव में दोनों भाई बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल बचाव का प्रयास किया, लेकिन तेज धारा के कारण सफलता नहीं मिल सकी।

तलाश अभियान जारी

गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और मोहल्ले के लोग भी भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल व्याप्त है।

प्रशासन अलर्ट पर

स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर नदी में सुरक्षा उपायों की गंभीर कमी की ओर इशारा करता है, विशेषकर ऐसे धार्मिक आयोजनों के दौरान जब भीड़ अधिक होती है।

 

Exit mobile version