AB News

Draupadi Murmu : रायपुर के AIIMS के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, 509 छात्रों को दी जाएंगी डिग्री

Draupadi Murmu

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगी। एम्स के कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल और उषा जिंदल ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में दीक्षांत समारोह के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित किया।

READ MORE – SIX PLANETS IN STRAIGHT LINE : एक बार फिर ब्रह्मांड की ये दुर्लभ घटना, 3 जून को आसमान में दिखेगा अद्भुत खगोलीय घटना, एक लाइन में नजर आएंगे सौर मंडल के ये 6 ग्रह

इस बार दीक्षांत समारोह में 509 चिकित्सा छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएंगी। एम्स प्रबंधन ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि दीक्षांत समारोह की तिथि अभी तय नहीं हुई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह समारोह जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। लेफ्टिनेंट जनरल जिंदल ने बताया कि एम्स के लिए यह गौरव का क्षण होने वाला है कि इस समारोह के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है।

Draupadi Murmu

उन्होंने राष्ट्रपति से दीक्षांत समारोह में मुख्य अभिभाषण के साथ स्वर्ण पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए भी अनुरोध किया है। अधिष्ठाता (शैक्षणिक) प्रो. आलोकचंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस के 203 छात्रों (2017 और 2018 बैच), बीएससी (नर्सिंग) की 116 छात्राओं (2018 और 2019 बैच), एमडी,एमएस,एमडीएस के 143 और डीएम व एमसीएच की 14 डिग्री प्रदान की जाएंगी। चार छात्रों को गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह के सुचारू आयोजन के लिए एम्स की ओर से विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।

Exit mobile version