spot_img
Thursday, July 24, 2025

BJP Leader : बड़ी खबर…केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत…! डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक

रायपुर, 23 जुलाई। BJP Leader : नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता...

Latest Posts

Double Murder : अभनपुर में दोहरे हत्याकांड का खुलासा…! गांव के झोलाछाप डॉक्टर ने बुजुर्ग दंपति की कर दी निर्मम हत्या..यहां देखें Video

रायपुर, 23 जुलाई। Double Murder : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरोदा गांव में बुजुर्ग दंपत्ति की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि गांव का ही झोलाछाप डॉक्टर निकला। पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार बारले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानिए आरोपी की कहानी

Double Murder : 16 जुलाई को बिरोदा गांव में रहने वाले भूखन ध्रुव और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुव की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच करते हुए एक संयुक्त टीम बनाई, जिसमें अभनपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच शामिल थीं।

Double Murder : पांच दिनों की मेहनत, 200 से अधिक लोगों से पूछताछ और घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची।गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार बारले गांव में आरके मेडिकल नाम से दुकान चलाता था और झोलाछाप तरीके से इलाज करता था। मृतका रूखमणी कुछ समय से हाथ दर्द की समस्या के लिए उसका इलाज ले रही थी, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इलाज में असर न दिखने पर वह अक्सर ताने मारती और गांव में उसकी बुराई करती थी।

हत्या की रात क्या हुआ?

Double Murder : वहीं मृतक भूखन ध्रुव ने अपनी जमीन बेचने का सौदा आरोपी के जरिए रायपुर के एक व्यक्ति से तय किया था, जिसके एवज में राकेश ने 10 हजार रुपये एडवांस लिए थे। बाद में भूखन ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया और रुपये वापस नहीं लौटाए।

हत्या वाले दिन भूखन ध्रुव ने आरोपी को अपने घर बीपी जांच के लिए बुलाया। जैसे ही राकेश घर पहुंचा, रूखमणी ने एक बार फिर ताने मारे। इससे नाराज होकर उसने पहले खाट पर लेटे भूखन के गले और छाती पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। तभी रुखमणी गर्म पानी लेकर कमरे में आई, तो उसने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी भी हत्या कर दी।

हत्या के बाद राकेश अपने गांव कोड़ापारा (धमतरी) भाग गया, कपड़े बदले और हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य सामान एक नाले में फेंक दिया। फिर सामान्य रूप से वापस बिरोदा लौट आया और मेडिकल दुकान में इलाज करने लगा ताकि किसी को शक न हो। लेकिन पुलिस की पैनी नजर और सटीक पूछताछ ने आखिरकार आरोपी को गुनाह कबूलने पर मजबूर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, बाइक व अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने की पुष्टि

Double Murder : एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह (Double Murder) ने प्रेस वार्ता में इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरी तरह से व्यक्तिगत रंजिश और मानसिक आक्रोश का परिणाम था। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि झोलाछाप चिकित्सा सेवाओं और गैर-प्रशिक्षित लोगों के भरोसे जीवन कितना असुरक्षित हो सकता है। साथ ही, समाज में बढ़ते असहिष्णुता और आक्रोश की प्रवृत्ति भी चिंता का विषय बन गई है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.