spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Donald Trump Porn Star Case : डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 मामलों में पाए गए दोषी, 11 जुलाई को होगी सजा की सुनवाई

Donald Trump Porn Star Case

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के बीच न्यूयॉर्क में लगभग 6 हफ्तों तक चली सुनवाई में उन्हें 34 आरोपों में दोषी ठहराया गया है। इसके बाद ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्हें किसी अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है।

ट्रम्प के खिलाफ पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का केस चल रहा था। यह मामला उनके पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले 2016 का है।

read more – CSPDCL : चुनाव खत्म होते ही भीषण गर्मी के बीच लोगो को लगा बिजली का बड़ा झटका, जुलाई से मिलेगा बढ़ा हुआ बिजली बिल, जल्द जारी होगा नया रेट

Donald Trump Porn Star Case

इस मामले में ट्रंप को अधिकतम चार साल की सजा होने की संभावना है। वहीं दोषी साबित होने के बाद उनके चुनाव लड़ने और प्रचार करने पर सवाल उठने लगा है। अमेरिकी कानून के हिसाब से डोनाल्ड ट्रंप दोषी ठहराए जाने के बाद भी चुनाव लड़ सकते हैं। फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद, ट्रंप की कैंपेन टीम ने चंदा जुटाने के लिए एक अपील जारी की, जिसका टाइटल मैं एक राजनीतिक कैदी हूं। ट्रंप शुक्रवार की सुबह पत्रकारों के साथ कांफ्रेंस करेंगे।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक ट्रम्प को सजा सुनाने के वक्त कोर्ट रूम का माहौल काफी संजीदा था। 7 महीनों में चुपचाप केस को सुन रहे ज्यूर्रस को से पूछा गया कि वो किस नतीजे पर पहुंचे हैं। इसके बाद एक ज्यूरर ने माइक्रोफोन में कहा, ‘दोषी’। ये सुनते ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी आंखे बंद की और ना में सिर हिलाया । ट्रम्प के दोषी पाए जाने का फैसला 2 मिनट तक सुनाया गया।

सुनवाई के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जूरी के फैसले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे अपमानजनक करार दिया और धांधली बताया। ट्रंप ने कोर्ट रूम से बाहर निकलने के बाद अपना असंतोष व्यक्त किया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया। मैं निर्दोष व्यक्ति हूं। उन्होंने कहा कि हम अंत तक लड़ेंगे, और जीतेंगे। ट्रंप ने कहा, असली फैसला 5 नवंबर को लोगों द्वारा सुनाया जाएगा। यह पहले दिन से ही धांधली वाला फैसला था।

read more – RULES CHANGE FROM 1 JUNE : 1 जून से होंगे ये बड़े बदलाव, बदल जाएंगे ये सारे नियम, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.