Donald Trump oath ceremony
नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। इसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से वेबसाइट पर जारी किया गया है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे। उनके शपथ समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
Donald Trump oath ceremony
डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति कार्यकाल (2017-2021)
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2017 को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने और उनका कार्यकाल 20 जनवरी 2021 तक रहा। नरेंद्र मोदी 2014 से भारत के प्रधानमंत्री हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण बैठकें और कार्यक्रम हुए, जिनमें से कुछ प्रमुख थे,
- 2019: “हाउडी मोदी” कार्यक्रम (ह्यूस्टन, अमेरिका), जहां डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया।
- 2020: “नमस्ते ट्रंप” कार्यक्रम (अहमदाबाद, भारत), जब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
भारत-अमेरिका संबंध:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्यक्तिगत और राजनयिक स्तर पर अच्छे संबंध रहे। दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार, और तकनीकी सहयोग जैसे क्षेत्रों में प्रगति की।
read more – NSG Commando in Mahakumbh : महाकुंभ क्षेत्र में NSG कमांडो की मॉकड्रिल, आतंकियों को किया ‘ढेर’