spot_img
Thursday, July 24, 2025

BJP Leader : बड़ी खबर…केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत…! डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक

रायपुर, 23 जुलाई। BJP Leader : नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता...

Latest Posts

Donald trump 47th President of US: अमेरिका में ‘ट्रम्प राज’ राष्ट्रपति बनते ही बाइडेन के 78 फैसले पलटे, यूक्रेन जंग और पुतिन पर भी दिया बयान

Donald trump 47th President of US

न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में पद की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के जज जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई। यह उनका दूसरा टर्म है। इससे पहले वे 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं।

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के बाद से ही एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने कार्यकाल के पहले ही दिन कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए हैं। इन्हीं के तहत ट्रंप ने बाइडेन के 78 फैसलों को पलट दिया है।

ट्रंप ने शपथ लेने के बाद देश को संबोधित किया, इसके बाद वे ओवल ऑफिस पहुंचे। उन्होंने यहां कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए. इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में बाइडेन सरकार के 78 फैसलों को रद्द कर दिया है। इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सदस्यता से अमेरिका के बाहर निकलने का आदेश भी शामिल हैं। उन्होंने इसके पीछे कोविड-19 को फैलने से रोकने में WHO की विफलता को वजह बताया है।

ट्रंप ने दवाओं की कीमतों के कम करने वाले आदेश को भी पलट दिया है। इसके अलावा ट्रम्प ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने वाले आदेश पर भी साइन किए। 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1500 लोगों को माफी दी है, जिसकी बात उन्होंने चुनाव के दौरान भी की थी।

Donald trump 47th President of US

ट्रम्प का बचपन
इसके साथ एक चुनाव हारकर व्हाइट हाउस में वापसी करने वाले ट्रम्प दूसरे अमेरिकी राष्‍ट्रपति बने हैं। इसके अलावा ट्रम्प एक कामयाब अमेरीकी कारोबारी भी हैं। उनका जन्म 4 जून 1946 में न्यूयॉर्क के क्वींस में हुआ था। उनके पिता रियल एस्टेट कारोबारी थे। 13 साल की उम्र में ट्रम्प पढ़ाई के लिए आर्मी स्कूल गए। बाद में 1964 में उन्होंने मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएशन किया।

पढ़ाई के बाद जब 70 के दशक में ही ट्रम्प ने घाटे में चल रहे कमोडोर होटल को 7 करोड़ डॉलर में खरीदा और 1980 में उन्होंने इस होटल को द ग्रैंड हयात के नाम से शुरू किया। ट्रम्प के हाथ लगाते ही हयात ने होटल कारोबार में नया आयाम जोड़ा। 1982 में डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर बनवाया जो न्यूयॉर्क की मशहूर इमारतों में से एक है।

पहले भाषण में ट्रांसजेंडर की मान्यता खत्म करने की बात कही
ट्रम्प ने शपथ के बाद की स्पीच में कहा- मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी को वापस लाने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करूंगा। आज से अमेरिका सरकार की आधिकारिक नीति होगी कि सिर्फ दो जेंडर होंगे- पुरुष और महिला। यानी ट्रांसजेंडर को मान्यता नहीं मिलेगी।

ट्रम्प की शपथ के दौरान पत्नी मेलानिया बाइबिल लेकर खड़ी रहीं। शपथ के बाद कुछ देर तक संसद का कैपिटल रोटुंडा हॉल तालियों से गूंजता रहा। अपनी स्पीच में ट्रम्प ने कहा कि भगवान ने अमेरिका को महान बनाने के लिए उन्हें बचाया। इससे पहले जेडी वेंस ने अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

ट्रम्प ने शपथ के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने के लिए समझौता न करके रूस को तबाह कर रहे हैं। मुझे लगता है कि रूस बड़ी मुसीबत में पड़ने वाला है। उन्हें समझौता करना चाहिए।

राजनीतिक कॅरियर
1999 में ट्रंप ने राजनीति में भी हाथ आजमाया। उन्होंने रिफॉर्म पार्टी बनाई। हालांकि वह तब राष्ट्रपति के पद तक जाने में नाकाम रहे। बाद में अपने तमाम विवादों के बावजूद 19 जुलाई 2016 को ट्रंप को अमरीका की ग्रैंड ओल्ड पार्टी रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुना गया। ट्रंप यूएस के सबसे ज्यादा उम्र के राष्ट्रपति रहे हैं। चुनाव के वक्त उनकी उम्र 70 साल थी। वह पहले ऐसे राष्ट्रपति थे जिनका कोई खास पॉलिटिकल ब्रैकग्राउंड नहीं था।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.