Domestic violence in Raigarh
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से पति ने पत्नी से कहा कि तुम सुंदर नही दिखती। सिर पर बाल कम हैं। फिर भी शादी किया। दहेज में 150 के 125 cc बाइक दिए। जाओ अपने घर से 25 लाख लेकर आओ। इसके बाद पत्नी ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पूरा मामला कोतरा थाना क्षेत्र का हैं।
मायके से 25 लाख लाने के लिए प्रातड़ना
जानकरी के मुताबिक, जशपुर की रहने वाली महिला की शादी 11 जून 2023 को कोतरा निवासी राजीव यादव से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के तुरंत बाद ही उसके पति ने उसके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे मायके से 25 लाख रुपये लाने के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी।
ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों के लिए ताना मारते हैं
महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी सास विद्धावती यादव और ससुर त्रिभुवन लाल यादव अक्सर सब्जी की अच्छी नही बनी करके ताना मारते रहते हैं। वहीं, उसका देवर भी सगाई के दिन नाश्ता भी ठीक से नहीं दिया गया करके ताना देते हैं। इन समस्याओं से परेशान होकर, पीड़िता ने 28 अगस्त को जशपुर में अपने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में इस रिपोर्ट को कोतरा थाना भेजा गया।
Domestic violence in Raigarh
पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति उसे किसी से बात करने से रोकते थे और मानसिक रूप से अत्यंत प्रताड़ित करते थे। उन्होंने उसका फोन भी छीन लिया, जिससे वह घर पर किसी से संपर्क नहीं कर पाती थी। हाल ही में, उसकी मां जब उससे मिलने आईं, तो उसे अपमानित करके घर से निकाल दिया गया। इस व्यवहार से परेशान होकर पीड़िता मायके लौट गई और वहां उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।