spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Domestic violence in Raigarh: सुंदर नही दिखती फिर भी शादी कि, जाओ घर से 25 लाख लाओ,पत्नी ने दर्ज कराई FIR

Domestic violence in Raigarh

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से पति ने पत्नी से कहा कि तुम सुंदर नही दिखती। सिर पर बाल कम हैं। फिर भी शादी किया। दहेज में 150 के 125 cc बाइक दिए। जाओ अपने घर से 25 लाख लेकर आओ। इसके बाद पत्नी ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पूरा मामला कोतरा थाना क्षेत्र का हैं।

मायके से 25 लाख लाने के लिए प्रातड़ना

जानकरी के मुताबिक, जशपुर की रहने वाली महिला की शादी 11 जून 2023 को कोतरा निवासी राजीव यादव से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के तुरंत बाद ही उसके पति ने उसके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे मायके से 25 लाख रुपये लाने के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी।

पति ने 25 लाख रुपये लाने के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी

Gang Rape In Raigarh Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में राखी के दिन 17 लोगो ने आदिवासी महिला का किया सामूहिक बलात्कार, घटना में नाबालिक भी थे शामिल, जानिए पूरा मामला …….

ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों के लिए ताना मारते हैं

महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी सास विद्धावती यादव और ससुर त्रिभुवन लाल यादव अक्सर सब्जी की अच्छी नही बनी करके ताना मारते रहते हैं। वहीं, उसका देवर भी सगाई के दिन नाश्ता भी ठीक से नहीं दिया गया करके ताना देते हैं। इन समस्याओं से परेशान होकर, पीड़िता ने 28 अगस्त को जशपुर में अपने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में इस रिपोर्ट को कोतरा थाना भेजा गया।

ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों के लिए ताना मारते हैं

Domestic violence in Raigarh

पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति उसे किसी से बात करने से रोकते थे और मानसिक रूप से अत्यंत प्रताड़ित करते थे। उन्होंने उसका फोन भी छीन लिया, जिससे वह घर पर किसी से संपर्क नहीं कर पाती थी। हाल ही में, उसकी मां जब उससे मिलने आईं, तो उसे अपमानित करके घर से निकाल दिया गया। इस व्यवहार से परेशान होकर पीड़िता मायके लौट गई और वहां उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.