spot_img
Saturday, August 30, 2025

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच...

Latest Posts

Dogs Ate Human Body Indore: इंदौर में खौफनाक घटना, बुजुर्ग का शव कुत्तों ने नोचा, खा गए हाथ-पैर और मुंह

Dogs Ate Human Body Indore: इंदौर के भिश्ती मोहल्ला इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 80 वर्षीय बुजुर्ग विजेंद्र सिंह ठाकुर का शव उनके खंडहरनुमा घर से मिला, जिसे आवारा कुत्ते नोंच-नोंचकर खा रहे थे। जब मृतक का प्रोफेसर भतीजा मिलने पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से किसी तरह की आवाज नहीं आई। बदबू आने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तब यह खौफनाक मंजर सामने आया।
Dogs Ate Human Body Indore: इंदौर में खौफनाक घटना, बुजुर्ग का शव कुत्तों ने नोचा, खा गए हाथ-पैर और मुंह
Dogs Ate Human Body Indore: इंदौर में खौफनाक घटना, बुजुर्ग का शव कुत्तों ने नोचा, खा गए हाथ-पैर और मुंह

खंडहरनुमा मकान में मिला अधखाया शव

Dogs Ate Human Body Indore: सदर बाजार पुलिस ने बताया कि मृतक बुजुर्ग की पहचान विजेंद्र सिंह ठाकुर (उम्र 80 वर्ष) के रूप में हुई है। घर का अगला हिस्सा काफी जर्जर और खंडहरनुमा था, जबकि पीछे से आना-जाना होता था। पड़ोसियों का कहना है कि मकान में गंदगी और कचरे के कारण अक्सर सांप और कुत्ते मंडराते रहते थे।
गुजराती कॉलेज के प्रोफेसर और मृतक के भतीजे अमिंद्र सिंह बैस ने पुलिस को बताया कि वे गुरुवार दोपहर अपने चाचा से मिलने पहुंचे थे। जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। बदबू आने पर पड़ोसियों को बुलाया गया। जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा भयावह था—कुत्ते शव के पास बैठे थे और उसका हिस्सा खा चुके थे।
Dogs Ate Human Body Indore: इंदौर में खौफनाक घटना, बुजुर्ग का शव कुत्तों ने नोचा, खा गए हाथ-पैर और मुंह
Dogs Ate Human Body Indore: इंदौर में खौफनाक घटना, बुजुर्ग का शव कुत्तों ने नोचा, खा गए हाथ-पैर और मुंह

शरीर के हिस्सों को नोच ले गए कुत्ते

Dogs Ate Human Body Indore: प्रत्यक्षदर्शी राहुल रघुवंशी ने बताया कि जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर एक कुत्ता शव को खा रहा था। पूरा हाथ, एक पैर, दूसरे पैर का हिस्सा और सिर का बड़ा भाग गायब था। यहां तक कि मुंह को भी कुत्ते नोच गए थे। शव सड़ चुका था और शरीर का रंग पीला पड़ चुका था।

READ MORE: Headmaster drunk in school : शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत: शराब के नशे में टल्ली हेडमास्टर टेबल पर लुढ़के

अकेले रहते थे बुजुर्ग, दो शादियां हुईं थीं

Dogs Ate Human Body Indore: परिजनों के अनुसार, विजेंद्र सिंह ठाकुर रिटायरमेंट के बाद से अकेले ही रहते थे। उन्होंने मृगनयनी एम्पोरियम में काम किया था। उनकी दो बार शादी हुई थी, लेकिन दोनों पत्नियों से तलाक हो गया था। उनकी कोई संतान नहीं थी। अक्सर उनका भतीजा उनसे मिलने आया करता था, लेकिन बीते कुछ दिनों से वे अकेले ही रह रहे थे।
Dogs Ate Human Body Indore: इंदौर में खौफनाक घटना, बुजुर्ग का शव कुत्तों ने नोचा, खा गए हाथ-पैर और मुंह
Dogs Ate Human Body Indore: इंदौर में खौफनाक घटना, बुजुर्ग का शव कुत्तों ने नोचा, खा गए हाथ-पैर और मुंह

सांप के काटने से मौत की आशंका

Dogs Ate Human Body Indore: घटनास्थल पर जब पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची तो जांच के दौरान घर के बाहर सांप घूमते हुए दिखाई दिए। पड़ोसियों का कहना है कि घर के आसपास गंदगी और कचरे के कारण अक्सर सांप दिखाई देते हैं। ऐसे में आशंका है कि संभवतः सांप के काटने से उनकी मौत हुई हो। हालांकि, मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

READ MORE: Minor girl gives birth in school toilet : क्लास 9 की छात्रा ने कर्नाटक के यादवगर के सरकारी आवासीय विद्यालय में दिया बच्चे को जन्म

पुलिस ने शुरू की जांच

Dogs Ate Human Body Indore: सदर बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अधिकारियों ने बताया कि शव काफी सड़ चुका था, जिससे मौत का सटीक कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है और जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।

मोहल्ले में दहशत, लोग सहमे

Dogs Ate Human Body Indore: इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से शव कुत्तों ने नोच डाला, वह बेहद दर्दनाक है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि खंडहरनुमा मकान में सफाई न होने से आए दिन गंदगी फैलती है और यहां कुत्ते व सांप मंडराते रहते हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.