DOG BEATEN BRUTALLY
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है। यहां बेजुबान जानवरों पर हमला करने वाले युवक को खुर्सीपार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस को खुर्सीपार क्षेत्र में एक युवक के द्वारा बेजुबान जानवर स्वान को बड़ी ही बेरहमी से मार-मार कर घायल करने की सूचना मिली, जिसे तत्काल खुर्सीपार पुलिस के द्वारा संज्ञान में लेकर आरोपी की पतासाजी किया गया, जो कि खुसीपर क्षेत्र का होना पाया गया,
READ MORE – CG BREAKING : मैत्री बाग में ‘जया’, रायपुर जंगल सफारी में ‘रक्षा’ की गूंजेगी दहाड़
आरोपी के द्वारा स्वान के साथ कुर्रता एवम विरोध करने वालो के साथ दुर्व्यवहार एवम गाली गलौज करने पर खुर्सीपार पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना खुर्सीपार के अपराध क्रमांक 66/24 धारा 429 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर एवम धारा 151जा. फो. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
DOG BEATEN BRUTALLY
नाम आरोपी – लकी राव खुर्सीपार। दुर्ग पुलिस ने सभी से अपील की है कि बेजुबान जानवरों पर किसी भी प्रकार की कोई भी वस्तु से मारपीट अथवा अत्याचार ना करें, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आगामी पर्व होली सेलिब्रेशन में बेजुबानों का खास ख्याल रखें, जानवरों पर रंग-गुलाल फेंक कर उनको परेशान ना करें।