Discussio n on Union Budget 2024
नई दिल्ली. लोकसभा में बुधवार को बजट पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर स्पीकर ओम बिरला बरस पड़े। दरअसल मोइत्रा के बरताव से स्पीकर काफी नाराज हो गए थे। हुआ कुछ यूं कि लोकसभा में अभिषेक बनर्जी अपनी बात रख रहे थे। इससे इसी दौरान सत्ता पक्ष के सांसद ने ममता बनर्जी का जिक्र किया तो उनकी पार्टी के सांसद सदन में हंगामा करने लगे। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने साफ किया कि जो सदन का सदस्य नहीं है उनका नाम जिक्र नहीं किया जाना चाहिए।
Discussion on Union Budget 2024
इसके बाद महुआ मोइत्रा और टीएमसी के सांसदों ने हंगामा जारी रख। इसी बीच महुआ मोइत्रा ने ममता बनर्जी का नाम लेने वाले बीजेपी के एमपी को सस्पेंड करने की बात कह दी। इस पर ओम बिरला गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने गुस्से में महुआ से कहा, ‘आप मुझे डायरेक्शन देंगी, नो, नो .. मैं ये मैं अलाऊ नहीं कर सकता’। इसके बाद स्पीकर ने अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आप बोलना शुरू करें।
Discussion on Union Budget 2024
इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने बुधवार को आम बजट 2024-25 में बिहार और आंध्र प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा में हंगामा किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के इन आरोपों को ‘बेतुका’ करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया।