Director ashwin dheer son passes away in car accident: सन ऑफ सरदार के डायरेक्टरअश्विन धीर के बेटे का निधन, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, नशे में चला रहे थे कार

Director ashwin dheer son passes away in car accident: सन ऑफ सरदार के डायरेक्टरअश्विन धीर के बेटे का निधन, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, नशे में चला रहे थे कार

Director ashwin dheer son passes away in car accident

मुंबई। सन ऑप सरदार और अतिथी तुम कब आओगे के डायरेक्टर अश्विन धीर के बेटे जलज धीर(18) का एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है। जलज धीर 23 नवंबर को अपने तीन दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकले थे। नशे में उसके दोस्त ने तेज रफ्तार कंट्रोल खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा दिया। इस हादसे में जलज और एक दोस्त की मौत हो गई। वही 2 लोग को मामूली चोट आई है।

मृतक जलज धीर

five doctors killed in car accident in Kannauj: कन्नौज में भीषण एक्सीडेंट, ट्रक और कार में भिड़त, 5 डॉक्टरों की मौत

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुंबई के विले पार्ले के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे का पास हुआ। कार में जलज धीर के अलावा  साहिल मेंधा (18), सार्थ कौशिक (18) और जेडन जिमी (18) के सवार थे। साहिल मेंधा कथित तौर पर नशे में कार चला रहा था। कार लगभग 120-150 की स्पीड पर चल रही थी, जो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

 

नेशनल