Direct flight from Bilaspur to Kolkata and Delhi
बिलासपुर\ रायपुर। मंगलवार का दिन छत्तीसगढ़िया लोगों के लिए आवागमन की नई सुविधा लेकर आया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर से दिल्ली और बिलासपुर से कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट संचालन को हरी झंडी दिखाई।
इस कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर एयरपोर्ट से उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धर्मजीत सिंह समेत अन्य ने भी फ्लाइट को ग्रीन सिग्नल दिया।
Direct flight from Bilaspur to Kolkata and Delhi
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा कर सकें। इसी के तहत आज बिलासपुरवासियों का सपना साकार हुआ है। यहां के लोगों सीध उड़ान की मांग लंबे समय से चली आ रही थी जो आज मांग पूरी हो गई है।
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी बात है। इस हवाई सेवा का लाभ पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने नई हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से बधाई दी।