spot_img
Saturday, October 18, 2025

Live-Puna Margam : जगदलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण…! CM और Deputy CM के समक्ष किया औपचारिक समर्पण…यहां देखें

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Live-Puna Margam : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार को एक...

Latest Posts

Diarrhea Patients Increased In CG : छत्‍तीसगढ़ के दो जिलों में डायरिया का प्रकोप, कवर्धा में एक बुजुर्ग की मौत, दुर्ग में 40 बीमार

Diarrhea Patients Increased In CG

छत्‍तीसगढ़ के दो जिलों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं कवर्धा जिले में डायरिया की चपेट में आने से एक की मौत हो गई है। तो वहीं दुर्ग जिले में डायरिया के प्रकोप से 40 लोग बीमार हैं। इन दोनों जिलों में डायरिया के प्रकोप से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट हो गया है।

READ MORE – RAIPUR NEWS : रायपुर में अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण हटाने कलेक्ट ने दिए निर्देश, 310 हाईवा रेत, 134 हाईवा मुरुम किया गया जब्त

मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के कोयलारी गांव में डायरिया से एक मरीज की मौत हो गई है। दो दिन पहले ही उल्‍टी-दस्‍त की शिकायत के बाद पति-पत्‍नी को लो‍हारा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती किया गया था। बुधवार-गुरुवार की रात 60 वर्षीय कृष्णा साहू की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।

Diarrhea Patients Increased In CG

कवर्धा जिला के ग्राम पंचायत कोयलारी में 10 दिन से डायरिया फैला हुआ है जिस पर अब तक काबू नही पाया गया है। हर दिन यहां डायरिया के शिकार मरीज मिल रहे हैं। इस बीमारी के कारण लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है। गांव में फैल रहे डायरिया के संक्रमण को जिला प्रशासन रोकने में कामयाब दिखाई नहीं दे रही है और यहां PHE विभाग व स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

गांव मे 6 मई से डायरिया फैला हुआ है जिससे अब तक 100 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है। गांव में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर गांव के लोग इसे दैवी प्रकोप मान रहे है तो वही स्वास्थ्य विभाग गंदे पानी पीने के वजह से डायरिया फैलना बता रहे है। PHE विभाग के जांच में दो कुएं का पानी बैक्टीरिया युक्त पाया गया है जिसे डायरिया का वजह बताया जा रहा है।

तो वही दुर्ग में इन दिनों डायरिया के प्रकोप के कारण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बोडेगांव डायरिया का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां डायरिया के कारण अब तक 40 लोग उल्टी दस्त का शिकार हो चुके हैं। जबकि 39 लोगों का घर पर ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाज किया जा रहा है।

Diarrhea Patients Increased In CG

इनमें से एक गंभीर मरीज को बेहतर उपचार के लिए शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। डायरिया फैलने का कारण दूषित पानी का सेवन बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित क्षेत्र का सर्वे कर ग्रामीणों को एहतियात बरतने कहा है। साथ ही लीकेज पाइपलाइन से पानी सप्लाई पर रोक लगा दी गई है।

READ MORE – VIKRAM BAIS MURDER CASE : कांग्रेस नेता विक्रम बैस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड मनीष राठौर फरार, नक्सली धमकी से भी जुड़े तार

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को बोड़ेगांव पहुंची। यहां कैंप लगाकर पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया।मितानिनाें एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत निगरानी किये जाने निर्देशित किया गया है एवं स्वास्थ्य केंद्रों में भी ड्यूटी लगायी गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में 50 घरों का भ्रमण किया। 50 ओआरएस पैकेट, 700 जिंक, मैट्रोनिडाजोल के 250 और 200 क्लोरिन टेबलेट वितरित किया गया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.