spot_img
Monday, October 20, 2025

Bihar Assembly Elections : राघोपुर से तेजस्वी यादव…! RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट…यहां देखें जंबो List

पटना, 20 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल...

Latest Posts

Diarrhea Outbreak In Bilaspur : बिलासपुर में डायरिया का कहर, दो वार्डों में 100 से ज्यादा बीमार, गंदे पानी की सप्लाई से फैला संक्रमण

Diarrhea Outbreak In Bilaspur

बिलासपुर। बिलासपुर शहर के वार्ड नंबर 13 और 16, विशेष रूप से विष्णु नगर क्षेत्र इन दिनों एक गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है। बीते कुछ दिनों में यहां 100 से अधिक लोग डायरिया, उल्टी और दस्त जैसी बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीमारी की असली वजह घरों में सप्लाई हो रहा गंदा पानी है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले नगर निगम द्वारा पानी की समस्या के चलते इलाके में जेसीबी से खुदाई करवाई गई थी। इस प्रक्रिया में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे सिवरेज का गंदा पानी पीने के पानी में मिल गया। इस वजह से संक्रमण तेजी से फैला और लोग एक-एक कर बीमार पड़ने लगे।

Diarrhea Outbreak In Bilaspur

प्रशासन को लगी देर से भनक

हैरानी की बात यह रही कि स्वास्थ्य विभाग को इस गंभीर स्थिति की जानकारी तक नहीं थी। जब मीडिया ने मामला उजागर किया, तब जाकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मरीजों को प्राथमिक उपचार के तहत दवाइयां वितरित की गईं।

वहीं, नगर निगम की टीम ने सर्वे कर लोगों से बातचीत की और पानी की स्थिति का जायजा लिया। लेकिन स्थानीय नागरिकों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि इस समस्या की शिकायत पहले भी कई बार की गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

Diarrhea Outbreak In Bilaspur

गर्मी में दोहरी मार

इस समय बिलासपुर समेत पूरे राज्य में तेज गर्मी का कहर है। ऐसे में गंदा पानी और डायरिया का संक्रमण लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। बच्चों और बुजुर्गों में इसका असर ज्यादा देखने को मिल रहा है।

स्थानीय लोगों की मांग

अब स्थानीय लोग स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, तुरंत पाइपलाइन मरम्मत, और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। साथ ही, प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इस तरह की लापरवाही भविष्य में न हो।

read more – Chhattisgarh IAS Transfer List : छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दर्जनभर जिलों के कलेक्टर बदले, 41 IAS अफसरों की जिम्मेदारियाँ बदलीं

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.