AB News

Dholpur Accident : राजस्‍थान के धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, बस और टेंपो की जोरदार टक्कर में 8 बच्चों समेत 12 लोगो की दर्दनाक मौत

Dholpur Accident

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के पास शनिवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक स्लीपर कोच बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में टेंपो सवार 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ये सभी लोग एक भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।

हादसे में जान गंवाने वालों में पांच बच्चे और दो महिलाओं समेत 12 लोग शामिल है। वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताएं जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा इतना भयानक था कि घटना स्थल पर शव ही शव बिखर गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को बाड़ी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

read more – America Mississippi School Firing : एक बार फिर से दहला अमेरिका, मिसिसिपी के स्कूल में फुटबॉल मैच के बाद हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 लोगों की मौत, 8 घायल

Dholpur Accident

मिली जानकारी के मुताबिक सभी बाड़ी कस्बे के गुमट मोहल्ला के रहने वाले हैं। इनमें नहनू और जहीर के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं जो बरौली गांव में एक रिश्तेदार के यहां भात समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। तभी रात को सुनीपुर गांव के पास एक स्लीपर कोच बस ने अचानक सामने से एक टेंपो को टक्कर मार दी।

जिससे चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख सका। और इस हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिसमें से एक घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों में स्लीपर कोच बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं। रविवार को सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हादसे में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में लगी है।

read more – PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी का आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा, दिवाली से पहले देशवासियों को 6,611 करोड़ की देंगे सौगात

 

Exit mobile version