AB News

DHAMTARI NEWS : बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगाना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा का चालान!

DHAMTARI NEWS

धमतरी। धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के नेतृत्व में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा निरंतर चौक-चौराहों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वाले वाहन चालकों एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है।

चेकिंग के दौरान 08 बुलेट वाहन में मोडिफाईड सायलेंसर लगे वाहन पर कार्यवाही कर 10,000/- समन शुल्क राशि वसूल किया गया है, इसी प्रकार शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालकों को न्यायालय पेश किया गया जिसमें 03 वाहन चालकों को 30,000/- अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। शहर में यातायात नियमों का पालन कराने सुव्यवस्थित यातायात संचालन हेतु यातायात के अधिकारीयों और कर्मचारियों द्वारा समीक्षा बैठक ली गयी।

READ MORE – LOK SABHA ELECTION 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज वर्चुअल रैली, वहीं राहुल गांधी आज वायनाड से भरेंगे नामांकन

DHAMTARI NEWS

जिसमे रांग साईड चलने वाले, सिग्नल जंप करने वाले, दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले, ओव्हरस्पीड से चलने वाले, मोबाईल में बात करते हुए वाहन चलाने वाले, मालयान में सवारी ले जाने वाले, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले, साथ ही मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए वाहन चालको का लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को प्रतिवेदन भेजने कहा गया।

वहीं मार्गों पर ठेला, पसरा, दुकान लगाकर मार्ग अवरूद्ध करने वाले, अव्यवस्थित ढंग से मार्गों में वाहन खड़े करने वाले को समझाईश देकर यातायात व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया।

READ MORE – BILASPUR RAILWAY : टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर 6 व 13 अप्रैल को रहेंगी रद्द, चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए सुविधा, दुर्ग-नौतवना एक्सप्रेस मैहर में भी रुकेगी

 

Exit mobile version