AB News

DGP-IGP Conference : रायपुर में 28–30 नवंबर को 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन…! VVIP सुरक्षा के कड़े इंतजाम

DGP-IGP Conference: The 60th All India DGP-IGP Conference is being held in Raipur on November 28-30...! Tight security arrangements are in place for VVIPs.

DGP-IGP Conference

रायपुर, 25 नवंबर। DGP-IGP Conference : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मौजूदगी रहेगी।

सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। VVIP सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम मंगलवार को रायपुर पहुंच गई है। पीएम मोदी और अन्य VVIP 28–29 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरान शहर में कारकेड की व्यवस्था की गई है, जबकि अफसरों के लिए विशेष बस सेवा तैयार की गई है। 27 नवंबर से एयरपोर्ट पर अफसरों और मेहमानों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

SPG संभालेगी मोर्चा

DGP-IGP सम्मेलन में SPG कार्यक्रम स्थलों में तैनात होगी। टीम कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेगी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनिश्चित करेगी। नवा रायपुर इस अवधि में सील रहेगा।

इस सम्मेलन में देशभर से लगभग 550 अफसर शामिल होंगे। उन्हें SP और ASP स्तर के अधिकारियों द्वारा रिसीव करने के बाद अलग-अलग रेस्ट हाउस और अन्य स्थानों पर ठहराया जाएगा।

Exit mobile version