AB News

Deputy CMO Dead Body : ब्रेकिंग…! Deputy CMO का शव मिला बिस्तर के नीचे…इलाके में हड़कंप यहां देखें Video

Deputy CMO's body found under bed: Breaking news! See video here.

Deputy CMO's body

बहराइच, 08 अक्टूबर। Deputy CMO Dead Body : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बहराइच के CMO कार्यालय में तैनात डिप्टी CMO राकेश प्रसाद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके किराए के मकान में मिला है। शव कमरे के बेड के नीचे पड़ा हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

गोरखपुर निवासी थे मृतक अधिकारी

मृतक डिप्टी CMO राकेश प्रसाद मूल रूप से गोरखपुर के निवासी थे और वर्तमान में बहराइच के CMO कार्यालय में कार्यरत थे। वे डॉ. मोइन खान नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रह रहे थे, जो कि कोतवाली देहात क्षेत्र के नजीरपुरा नई बस्ती इलाके में स्थित है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामले की रहस्यमयता और गहरा गई है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है, हत्या, आत्महत्या या फिर अन्य कोई कारण।

इलाके में फैली सनसनी, स्वास्थ्य विभाग भी सकते में

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी की अचानक संदिग्ध मौत से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों और पड़ोसियों के अनुसार, डिप्टी CMO राकेश प्रसाद आमतौर पर शांत स्वभाव के थे और किसी तरह का तनाव नजर नहीं आता था।

फिलहाल जांच जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही मृत्यु के कारणों का सही पता चल सकेगा। मकान मालिक डॉ. मोइन खान समेत अन्य से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version