रायपुर. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से प्रत्याशी भूपेश बघेल पर तंज किया है, विजय शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल ने अपनी जनता का अपमान किया है, पाटन की जनता ने उनको ऐसे समय में भी विधायक चुना उनका अपमान भूपेश बघेल जी ने किया है, वह भाग कर राजनंदगांव क्यों गए समझने की जरूरत है.
कांग्रेस तोड़ो यात्रा – विजय शर्मा
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समापन पर विजय शर्मा ने तंज करते हुए कहा कि कल समाचार पत्र पढ़ रहा था, देख रहा था कि जैसे-जैसे यात्रा चली लोग कांग्रेस छोड़ते गए, यह कांग्रेस तोड़ो यात्रा है, भारत जोड़ने का यह कॉन्सेप्ट ही बड़ा गड़बड़ लगता है, क्या भारत एक नहीं है.
क्या भारत में कोई परेशानी है, कैसा दृष्टिकोण है, यह समझने की कोशिश करता हूं, ऐसे दृष्टिकोण के साथ काम नहीं करना चाहिए, हमको दिखता है भारत समरस है, एक साथ है, उनको क्यों दिखता है कि भारत को जोड़ने की जरूरत है.
वही लोकसभा चुनाव की तारीख के घोषणा होने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि तीन चरणों में छत्तीसगढ़ में चुनाव है, बीजेपी अनवरत प्रयास करने वाली, अनवरत सक्रिय रहने वाली पार्टी है, 11 की 11 सीट बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ताकत पर हम जीतेंगे, माननीय नरेंद्र मोदी जी के नाम पर हम जीतेंगे.