रायपुर. कांग्रेस ने अभी तक लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नही की है, वही भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, कांग्रेस में प्रत्याशियों के लिए पेंच फंसने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान सामने आया है उन्होंने कहा पुराने नए का मामला नहीं है, नहीं लड़ने वाले में फँस गये है, इस बार का लोकसभा चुनाव बहुत स्पष्ट है, लोगो का भी मत है मोदी जी की सरकार आ रही है, छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीट भाजपा जीत रही है, इसमें कांग्रेस नेताओं को भी संशय नहीं है इसलिए सोच रहे चुनाव लड़ा जाए या नहीं लड़ा जाए.

वही मोदी परिवार मामले में डिप्टी सीएम ने कहा समाज और देश के लिए जो दिन रात काम करते हो ऐसे व्यक्ति के लिए कहा जाए कि उनका परिवार नहीं है इसलिए बताना तो पड़ेगा कि उनका परिवार है, हम सारे लोग उनके परिवार के सदस्य है मोदी जी भी सबको अपना परिवार मानते है, उनके बारे में ऐसे बोला जाए तो गलत है.
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के एक व्यक्ति पर ही बीजेपी केंद्रित हो गई है वाले बयान पर विजय शर्मा ने किया पलटवार कहा ये कहने का उनको कोई हक है, शुरू से लेकर आज तक एक परिवार के पीछे चलकर देश का बंटाधार कर दिया, 50 वर्षों में देश कहां से कहां पहुँचना था नहीं पहुँचा, आज ऐसा ज्ञान मोदी जी के बारे में दे रहे है, हम तो उनके साथ काम कर रहे है बैठकर चर्चा होती है और निर्णय होता है.