बेमेतरा, 30 जुलाई। DEO Strict Action : बेमेतरा जिले के दो प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। दोनों प्रधान पाठक के खिलाफ बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल पर अनियमित का आरोप लगा था। वहीं प्राथमिक शाला टेमरी के प्रधान पाठक कपिल नारायण बिना जानकारी दिए अनुपस्थिति थे।
वित्तीय अनियमितताओं का आरोप
डीईओ बेमेतरा ने शासकीय प्राथमिक शाला उघरा की प्रधान पाठिका धनेश्वरी करभाल को निलंबित कर दिया है। उन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है, कैश बुक और बिल वाउचर का मिलान नहीं, क्रय समिति का गठन और अनुमोदन नहीं, एक ही फर्म से बार-बार टुकड़ों में बिल कारण खरीद दिखाने की कोशिश, स्टॉक रजिस्टर में खर्च का विवरण नहीं, हस्ताक्षर प्रमाणित नहीं और दोष सिद्ध होने पर उन्हें कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में मुख्यालय दिया गया है।
भेजा गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया
बता दें कि
राज्यपाल रामेन डेका द्वारा गोद लिए गए क्षेत्र टेमरी (DEO Strict Action) के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कपिल नारायण वर्मा को अनुपस्थिति के कारण निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बिना सूचना अथवा प्रमाण पत्र के लंबे समय की अनुपस्थिति की।जिसके बाद उनके द्वारा भेजा गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ निर्धारित किया गया है।