spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Dengue Delhi : दिल्ली में डेंगू का कहर, 2 लोगों की मौत, अब तक कुल 650 मामले, जानिए इसके लक्षण एवं बचाव

Dengue Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली में इन दिनों डेंगू का कहर छाया हुआ है। बरसात के शुरू होते ही शहर में मच्छरों से फैलने वाले रोगों में काफी मामले सामने आते हैं। जिसमे फिलहाल शहर में डेंगू के मरीजों से काफी अस्पताल भरे पड़े हैं। मगर अब डेंगू खतरनाक रूप लेता जा रहा है। इस सीजन में डेंगू से दो लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है।

read more – Ambikapur Road Accident : कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रेलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, हाईवे में लगा जाम

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक एक मौत लोक नायक अस्पताल में और दूसरी सफदरजंग अस्पताल में दर्ज की गई है। ऐसे वक्त में जब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ये मौत की खबर परेशान करने वाली है। वही 1 जनवरी से 10 सितंबर तक दिल्ली में डेंगू के कुल 650 मामले दर्ज किए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले अगस्त में सामने आए। सबसे अधिक 103 मामले नजफगढ़ क्षेत्र में सामने आए। इसके बाद शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में 84 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही 1 जनवरी से 10 सितंबर तक मलेरिया के 260 और चिकनगुनिया के 32 मामले भी सामने आए है।

Dengue Delhi

तो वही साल 2023 की बात करें तो दिल्ली में डेंगू के लगभग 16866 मामले सामने आए थे। जिसमें 19 मौतें दर्ज की गईं। हर साल मानसून आते ही दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ने लगते हैं। इससे बचाव के लिए वैक्सीन भी बनाई गई थी। जिसका नाम DengiAll रखा गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आईसीएमआर और पैनेशिया बायोटेक ने भारत में डेंगू का टीका विकसित करने के लिए तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण शुरू कर दिया है। इस डेंगू वैक्सीन, DengiAll, को पैनेशिया बायोटेक ने बनाया है।

डेंगू बुखार क्या है?

डेंगू बुखार एक ऐसी बीमारी है जो आपको चार प्रकार के डेंगू वायरस (DENV) में से एक को ले जाने वाले मच्छर के काटने से हो सकती है। डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छर आपको काटता है, तो वायरस आपके रक्त में प्रवेश कर सकता है और अपनी प्रतियां बना सकता है। वायरस आपके रक्त के उन हिस्सों को नष्ट कर सकता है जो थक्के बनाते हैं और आपकी रक्त वाहिकाओं को संरचना प्रदान करते हैं। डेंगू एडीज मच्छरों से फैलता है, जो जीका और चिकनगुनिया जैसे वायरस भी फैलाते हैं।

डेंगू बुखार के लक्षण
  • तेज बुखार आना।
  • सिर में तेज दर्द महसूस करना।
  • शरीर में तेज दर्द होना।
  • भूख की कमी, मुंह का स्वाद गायब होना।
  • उल्टी और मतली की समस्या।
  • पेट में दर्द और नाक से खून आना भी इसके लक्षणों में शामिल हैं।
  • स्किन पर लाल-लाग दाग दिखना।
  • सांस लेने में कठिनाई महसूस करना।

Dengue Delhi

डेंगू से बचने के कुछ घरेलू उपाय
  • घर में मच्छरदानी लगाकर सोएं।
  • लंबी आस्तीन वाली शर्ट व फूल पैंट पहनें।
  • घर में मच्छर भगाने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करें।
  • बच्चों व बड़ों को घर से बाहर भेजते समय मच्छरों के काटने से बचाने वाला लोशन लगाकर भेजें।
  • घर के आसपास किसी भी तरह से साफ पानी न जमा होने दें।
  • अगर कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे ढक कर रखें।
  • यदि इस्तेमाल नहीं कर रहें तो उसे बंद कर के पानी को सूखाकर रखें।
  • छत व बालकनी में खाली बर्तन, डिब्बे या गमलों में पानी न जमा होने दें।
  • घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान दें।
  • परफ्यूम और खुशबूदार क्रीम लगाकर बाहर जाने से बचें, ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी खुशबू से मच्छर अट्रैक्ट होते हैं। शरीर पर ज्यादा पसीना भी न आने दें।
पुष्टि होने के बाद

अपने लक्षणों को नियंत्रित करना ही डेंगू बुखार का इलाज करने का एकमात्र तरीका है। अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता की सिफारिशों का पालन करें, जिनमें शामिल हो सकते हैं।

  • पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पीकर अपने आप को हाइड्रेटेड रखें।
  • जितना संभव हो उतना आराम करें।
  • दर्द का उपचार केवल एसिटामिनोफेन से करें।
  • इबुप्रोफेन या एस्पिरिन न लें, इससे आपके जीवन के लिए ख़तरा पैदा करने वाले आंतरिक रक्तस्राव का ख़तरा बढ़ सकता है।

read more – India First Vande Bharat Metro : आधुनिक फीचर्स से लैस भारत की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को आज पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए रूट, टाइम और किराया

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.