AB News

CG News: संविदा कर्मचारियों की राज्य सरकार से मांग, अवकाश के दिनों को बढ़ाया जाए

CG News: संविदा कर्मचारियों की राज्य सरकार से मांग, अवकाश के दिनों को बढ़ाया जाए

रायपुर. सविंदा कर्मचारियों के अवकाश के दिनों को कम किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ के 4 लाख कर्मचारी प्रभावित हो रहे है, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियम 13 के उप नियम (1) में 30 दिनों के अवकाश के स्थान पर 18 दिन किया गया है, वही नियमित कर्मचारियों को वर्ष में 13 आकस्मिक, 3 एच्छिक, 30 दिन का अर्जित अवकाश मिलता है.

अवकाश नियम में परिवर्तन को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन ने भेदभाव बताया है और मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस नियम में परिवर्तन न करते हुए उसे यथावत रखा जावे, नही तो इससे नियुक्त कर्मचारियों ने इसे अपने साथ अन्याय बताया है.

इसे भी देखे – CG NEWS: 2 मार्च को महंगाई का विरोध करेंगे कांग्रेसी, सब्जी बाजार में सब्जी खरीद कर दीपक बैज करेंगे प्रदर्शन

प्रदेश में 7 लाख से अधिक अनियमित कर्मचारी है, जो न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 से अधिशासित होते है, विभिन्न अनियमित वर्ग जैसे संविदा, मानदेय, जॉबदर, आउटसोर्सिंग, ठेका, अंशकालीन के 4 लाख से अधिक कर्मचारी इस नियम के बदलाव से प्रभावित होंगे, इन वर्ग के कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी से आधे से कम वेतन के अतिरिक्त अन्य सुविधा जैसे महंगाई भत्ता, प्रतिवर्ष वेतन वृद्धि, गृह भाडा भत्ता, समूह बीमा, चिकित्सा क्षतिपूर्ति, ग्रेजयूटी, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति जैसे सुविधा भी नहीं मिलता है.

Exit mobile version