spot_img
Thursday, May 1, 2025

India Pakistan War Action : इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना ने पोस्ट खाली कीं, झंडे हटाए, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बने NSAB चेयरमैन

India Pakistan War Action नई दिल्ली। पुलवामा हमले के ठीक 8 दिन बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी हलचल देखी गई है। बुधवार को पाकिस्तान की...

Latest Posts

Delivery boy murdered for mobile in Lucknow: 1 लाख के मोबाइल के लिए डिलीवरी ब्वॉय की हत्या: घर के अंदर बुलाकर घोंटा गला, बैग में भरकर नहर में फेंकी लाश

Delivery boy murdered for mobile in Lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी और उसकी लाश को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया। उन्होंने यह हत्या इसलिए की ताकि ऑर्डर किए गए सामान के लिए 1.5 लाख रुपये कैश न चुकाने पड़े।

1 लाख मोबाईल के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या

 

जानकारी के मुताबिक, DCP शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट के रहने वाले गजेंद्र  ने फ्लीपकार्ट से दो फोन ऑर्डर किए थे जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए थी। उसने यह फोन फ्लीपकार्ट से कैश ऑन डिलवरी मंगाए थे। 23 सितंबर की रात को निशातगंज का रहने वाला भरत साहू फोन की डिलीवरी करने गजेंद्र के घर पहुंचा। भरत ने फोन का पेमेंट करने के लिए बोला तो गजेंद्र  ने उसे अपने घर के अंदर बुला लिया। उसके बाद गजेंद्र  और उसके दोस्तों ने मिलकर भरत की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को बैग में भरकर नहर में फेंक दिया।

Delivery boy murdered for mobile in Lucknow

मोबाईल के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या

भरत साहू जब 2 दिनों बाद भी घर नही लौटा तो उसके परिवार ने 25 सिंतबर को चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के द्वारा भरत साहू का कॉल डिटेल खगांला गया। इस दौरान पुलिस को भरत का आखिरी लोकेशन गजेंद्र का मिला। इस नंबर के जरिए पुलिस गजेंद्र तक पहुंची।

डिलीवरी के लिए जाते हुए भरत साहू cctv कैमरें में कैद

Kolkata Doctor’s Strike : कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने फिर शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकार पर लगाए कई आरोप

आरोपी पकड़ाए, हत्या की बात कबूली

DCP शशांक सिंह ने बताया आरोपी बार बार पुलिस को गुमराह कर रही थी। वही पुलिस ने फोन डिलवरी करने वाली कंपनी से बात की तब चला कि गजेंद्र  ने फ्लीपकार्ट से कैश ऑन डिलीवरी दो फोन मंगाए थे लेकिन आरोपी ऑर्डर की बात को झूठ बता रहे थे।

Delivery boy murdered for mobile in Lucknow

ऐसे दिया घटना को अंजाम

DCP शशांक सिंह आगे बताया कि आरोपियों ने भरत को प्लान बनाकर रात को बुलाया था। आरोपियों ने पहले भरत को गला घोंटकर मारा फिर उसके ही बैग में शव को डाल दिया और रात होने कारण इंदिरा नहर में फेक दिया। घटना की जगह में भरत की बाइक बरामद कर ली गई हैं। वही भरत का शव अभी तक नही मिला तलाश जारी हैं।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.