Delivery boy murdered for mobile in Lucknow
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी और उसकी लाश को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया। उन्होंने यह हत्या इसलिए की ताकि ऑर्डर किए गए सामान के लिए 1.5 लाख रुपये कैश न चुकाने पड़े।
जानकारी के मुताबिक, DCP शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट के रहने वाले गजेंद्र ने फ्लीपकार्ट से दो फोन ऑर्डर किए थे जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए थी। उसने यह फोन फ्लीपकार्ट से कैश ऑन डिलवरी मंगाए थे। 23 सितंबर की रात को निशातगंज का रहने वाला भरत साहू फोन की डिलीवरी करने गजेंद्र के घर पहुंचा। भरत ने फोन का पेमेंट
करने के लिए बोला तो गजेंद्र ने उसे अपने घर के अंदर बुला लिया। उसके बाद गजेंद्र और उसके दोस्तों ने मिलकर भरत की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को बैग में भरकर नहर में फेंक दिया।
Delivery boy murdered for mobile in Lucknow
मोबाईल के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या
भरत साहू जब 2 दिनों बाद भी घर नही लौटा तो उसके परिवार ने 25 सिंतबर को चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के द्वारा भरत साहू का कॉल डिटेल खगांला गया। इस दौरान पुलिस को भरत का आखिरी लोकेशन गजेंद्र का मिला। इस नंबर के जरिए पुलिस गजेंद्र तक पहुंची।
आरोपी पकड़ाए, हत्या की बात कबूली
DCP शशांक सिंह ने बताया आरोपी बार बार पुलिस को गुमराह कर रही थी। वही पुलिस ने फोन डिलवरी करने वाली कंपनी से बात की तब चला कि गजेंद्र ने फ्लीपकार्ट से कैश ऑन डिलीवरी दो फोन मंगाए थे लेकिन आरोपी ऑर्डर की बात को झूठ बता रहे थे।
Delivery boy murdered for mobile in Lucknow
ऐसे दिया घटना को अंजाम
DCP शशांक सिंह आगे बताया कि आरोपियों ने भरत को प्लान बनाकर रात को बुलाया था। आरोपियों ने पहले भरत को गला घोंटकर मारा फिर उसके ही बैग में शव को डाल दिया और रात होने कारण इंदिरा नहर में फेक दिया। घटना की जगह में भरत की बाइक बरामद कर ली गई हैं। वही भरत का शव अभी तक नही मिला तलाश जारी हैं।