DELHI TORONTO FLIGHT BOMB THREAT
नई दिल्ली। एयर कनाडा की दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट AC43 को बम से उड़ाने वाला एक ईमेल मंगलवार को प्राप्त हुआ था। यह जानकारी दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किया गया। दिल्ली से टोरंटो जाने वाली यह फ्लाइट रात को 10 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरने वाली थी, इसे पहले आइसोलेशन बे पर भेजा गया और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाइट की जांच की गई।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बाद में यह धमकी फर्जी निकली। उन्होंने बताया कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (डायल) के कार्यालय में मंगलवार रात 10 बजकर 50 मिनट पर एक ईमेल मिला कि दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की उड़ान में एक बम रखा है।
DELHI TORONTO FLIGHT BOMB THREAT
मिली जानकारी के मुताबिक 4 जून को रात 10.50 बजे, आईजीआई एयरपोर्ट स्थित दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कार्यालय में मगंलवार को एक ईमेल प्राप्त हुई, जिसमें एयर कनाडा की उड़ान के अंदर बम होने की धमकी दी गई थी, जो टोरंटो के लिए प्रस्थान करने वाली थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार फ्लाइट की जांच की गई जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
बता दें 31 मई को दिल्ली से 177 यात्रियों और एक शिशु को लेकर श्रीनगर जा रही विस्तारा की फ्लाइट संख्या यूके-611 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद एयरलाइन और सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई कर फ्लाइट को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से उतारा था।