AB News

Delhi Suicide news: दिल्ली में 4 दिव्यांग बेटियों के साथ पिता ने दी जान, कमरे में सड़ी हुई हालत में मिली लाशें

Delhi Suicide news

 नई दिल्ली। दिल्ली के रंगपुरी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने सल्फेट खाकर अपनी 4 बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला। वहीं चारों बेटियां दिव्यांग होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ थीं।

CG Suicide News : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रंगपुरी गांव का रहने वाला हिरालाल अपनी 4 बेटियों के साथ स्लफेट खाकर अपनी जान दे दी। शुक्रवार को पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो घर का ताला तोड़ा गया। घर में 5 लोगों की लाश पड़ी हुई मिली वही घर पूरी बदबू से भर गया था। बताया जा रहा हैं कि उनकी चारों बेटियां विकलांग और उनकी पत्नी का एक साल पहले बिमारी की वजह से मौत इन सबसे परेशान होकर हीरालाल ने सुसाइड कर लिया।

Delhi Suicide news

4 बेटियों के साथ पिता ने किया सुसाइड

पुलिस अधिकारी के बताया कि हीरालाल (50) जो रंगपुरी गांव में किराए के मकान में अपनी 4 बेटीयों नीतू(18), नीशी(15), नीरू(10), निधी(8) के साथ रहता था। हीरालाल अस्पताल में कारपेंटर का काम करता था। पुलिस के अनुसार हीरालाल के मकान से शुक्रवार को बहुत तेज बदबू आने लगी तो वही सड़क के दूसरे किनारे रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शवों को पोस्टमारेटम के लिए भेजा

पुलिस जब हिरालाल के घर पहुंची और घर का ताला तोड़ा गया। वहीं घर में हिरालाल का शव बेड में पड़ा मिला साथ ही  दूसरे कमरे में 4 बेटियों का शव जमीन पर मिला। पुलिस ने बताया कि पूरे परिवार ने सल्फेट खाकर अपनी जान दी हैं। फिलहाल 5 शवों को फांरेसिक टीम की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

 

Exit mobile version