spot_img
Thursday, July 31, 2025

Latest Posts

Delhi Public School : डीपीएस स्कूल में पांच वर्षीय बच्ची के साथ लैंगिक छेड़छाड़, परिजनों ने किया जोरदार हंगामा

Delhi Public School

सरस्वती रायपुर, भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई मरोदा के डीपीएस स्कूल में पांच वर्षीय बच्ची के साथ लैंगिक छेड़छाड़ के मामले में परिजनों ने जोरदार हंगामा किया। परिजनों ने बच्ची से छेड़छाड़ के मामले से जुड़ी जानकारी को छुपाने के लिए प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं। । इस मामले में स्कूल के प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि किसी भी बच्चे का साथ कोई भी अनाचार या छेड़छाड़ नही हुई हैं।

READ MORE – lift fell down In Bhilai : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चौथे फ्लोर से अचानक नीचे गिरी लिफ्ट, 4 लोग घायल

दरअसल, दुर्ग जिले के मरोदा में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पांच साल की बच्ची के साथ अनाचार होने की घटना और इस मामले में प्रबन्धन और पुलिस प्रशासन ने भी कोई एक्शन नही लिया। इस घटना के बाद पैरंट्स ने स्कूल प्रबंधन को घेरते हुए आरोप लगाया कि ऐसी घटना से स्कूल में बच्चें सुरक्षित नहीं रहेगें। परिजनों ने कहा कि इस मामले को दबाना अपराध है और प्रबंधन को इस पर जवाब देना चाहिए।

Delhi Public School

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से घटना की फुटेज भी मांगी थी, लेकिन प्रबंधन ने देने से इंकार कर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि लापरवाही नहीं हुई थी, तो महिला अटेन्डेंट को क्यों हटाया गया।
प्रिंसिपल ने आरोपों पर दी सफाई

डीपीएस रिसाली के प्रिंसिपल प्रशांत वशिष्ठ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्कूल के खिलाफ आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि 5 जुलाई को एक खेल के दौरान एक बच्चे को उल्टी हो गई थी, जिसे साफ करने के लिए महिला अटेन्डेंट को भेजा गया था। इस घटना की जानकारी बच्चे के परिजनों को दी गई, जिन्होंने स्कूल के शिक्षकों से संपर्क किया था।

Delhi Public School

प्रिंसिपल ने यह भी बताया किया कि हाल ही में एक बड़े पुलिस अधिकारी ने स्कूल के एडमिशन को लेकर दबाव डालने की कोशिश की थी, जिसे उन्होंने नियमों के खिलाफ मानते हुए ठुकरा दिया। इस अधिकारी के दबाव को खारिज करने के बाद यह घटना सामने आई, जिसे बाद में गलत ढंग से पेश किया गया। हालांकि, प्रिंसिपल ने उस पुलिस अधिकारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया।

प्रिंसिपल ने कहा इस मामले में पूरा सहयोग करेगें

प्रिंसिपल ने कहा कि इस मामले में अब तक बच्ची के परिजनों ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है. हमने परिजनों को पूरी सीसीटीवी फुटेज दिखाया है. पूरी जानकारी दी है, लेकिन फिर भी अगर किसी भी जांच कमेटी के माध्यम से इसकी जांच करने की बात होगी तो हम उनका सहयोग करेंगे.

Delhi Public School

आईयूसीएडब्ल्यून के एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम

दुर्ग एसपी शुक्ला ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने आईयूसीएडब्ल्यून के एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान किसी भी प्रकार के लैंगिक छेड़छाड़ या दुराचार का मामला सामने नहीं आया है। मेडिकल रिपोर्ट, डॉक्टरों के बयान, स्कूल टीचरों, प्रबंधन और परिजनों के भी बयान लिए गए थे।

गोपनीयता बनाए रखने के लिए इस मामले की गुप्त जांच की गई थी, और बारीकी से जांच करने पर इस तरह के किसी तथ्य का पता नहीं चला। इसके आधार पर स्कूल को 4 दिन पहले ही क्लीन चिट दी गई है। साथ ही एसपी जितेंद्र शुक्ला ने प्रेस कॉंफ्रेंस के माध्यम कहा कि से इस पूरे मामले में भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

READ MORE – Train Cancelled in CG : छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों को लगा बड़ा झटका, SECR ने 72 ट्रेनों को किया रद्द, 4 से 20 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, देखें सूची

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.