AB News

Delhi Police Busted Sex Racket : दिल्ली के पहाड़गंज में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 23 लड़कियां मुक्त, 7 गिरफ्तार

Delhi Police Busted Sex Racket

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के व्यस्त इलाके पहाड़गंज में चल रहे एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। शारदानंद मार्ग पुलिस स्टेशन, हिम्मतगढ़ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और पहाड़गंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस रैकेट का खुलासा हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने छापेमारी के दौरान दलालों के चंगुल से 23 लड़कियों को मुक्त कराया है, जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं।

होटलों में होती थी डिमांड के आधार पर सप्लाई

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह रैकेट पश्चिम बंगाल, नेपाल और दिल्ली के विभिन्न इलाकों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाता था। इसके बाद उन्हें पहाड़गंज के 1180 मेन बाजार स्थित एक मकान में रखा जाता था। मांग के आधार पर इन लड़कियों को क्षेत्र के होटलों में भेजा जाता था, जहां उनसे देह व्यापार कराया जाता था।

Delhi Police Busted Sex Racket

छापेमारी में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां

पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर पहाड़गंज के कई होटलों पर छापा मारा। इस दौरान कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। मौके से 7 मोबाइल फोन, 2 स्कूटी जब्त की गई। इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली में पहले भी हो चुके हैं ऐसे खुलासे

बता दें कि दिल्ली में सेक्स रैकेट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले आनंद विहार इलाके में भी स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया था। वहां से 14 लोग गिरफ्तार किए गए थे, जिनमें 8 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल थे।

Delhi Police Busted Sex Racket

पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

दिल्ली पुलिस ने ऐसे अवैध रैकेट्स पर निगरानी बढ़ा दी है और आने वाले दिनों में अन्य होटलों और संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

READ MORE – Justice Yashwant Varma : करोड़ों की जली नकदी पर जज वर्मा का बड़ा बयान – फंसाने की साजिश, जांच समिति गठित, वीडियो सार्वजनिक

 

Exit mobile version