Delhi on High Alert
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजधानी दिल्ली में मंगलवार देर रात से हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस को सतर्क करते हुए प्रमुख पर्यटन स्थलों, भीड़भाड़ वाले बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक परिवहन केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
वहीं दिल्ली पुलिस ने सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें। लाल किला, कुतुब मीनार, इंडिया गेट जैसे पर्यटक स्थलों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों और बस अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर बढ़ोतरी की जा रही है।
Delhi on High Alert
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी भीड़भाड़ वाले स्थानों को निशाना बना सकते हैं। इसी के मद्देनजर विशेष चौकसी के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में बेरिकेड्स लगाकर गहन चेकिंग शुरू कर दी गई है। विदेश से आने वाली संदिग्ध कॉल्स पर भी नजर रखी जा रही है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने आतंकवाद निरोधक दस्ता (स्पेशल सेल) को अलर्ट मोड पर रखने के आदेश दिए हैं, वहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से समन्वय बनाए रखा जा रहा है।
Delhi on High Alert
इस हमले को लेकर नेताओं की भी तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे एक “कायरतापूर्ण कृत्य” बताया और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हमले को “मानवता पर बड़ा आघात” बताते हुए केंद्र सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है।
जागरूक रहें, सतर्क रहें – पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दें।