Delhi News CM Atishi
नई दिल्ली। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का पद अतिशी ने संभाल लिया हैं लेकिन उन्होनें सीएम की कुर्सी को खाली रखकर बगल में दूसरी चेयर लगाकर बैठ गई। इस पर अतिशी ने कहा जब तक अरविंद केजरीवाल दोबारा सीएम बन जाते, ये कुर्सी यही रहेगी।
दरअसल, अतिशी ने सोमवार की सुबह सीएम ऑपिस पहुंची और औपचारिकता को पूरा किया। इसके बाद सीएम की कुर्सी के बगल में ही दूसरी कुर्सी लगाकर बैठ गई। अतिशी ने कहा – ‘भरत ने राम के खड़ऊ रखकर सिहांसन संभाला मैं भी उसी तरह सीएम की कुर्सी संभालुंगी।‘ उन्होंने आगे कहा कि ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल आते तक यही रहेंगी और इस कुर्सी को भी उनका इंतजार रहेगा।
Delhi News CM Atishi
अतिशी ने सीएम की कुर्सी खाली छोड़ी
सीएम अतिशी ने आगे कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर किचड़ उछालने के लिए कोई कसर नही छोड़ी हैं। उनको जेल में डाला गया। कोर्ट ने भी कहा केजरीवाल के एंजेसी दुर्भीवना के चलते गिरफ्तार किया गया। मुझे भरोसा हैं कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं तो दिल्ली की जनता उन्हें दोबारा जीत दिलाकर वापस सीएम की कुर्सी में बैठाएंगे।
BJP नेता ने अतिशी के बयान पर कसा तंज
दिल्ली भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अतिशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस हरकत से उन्होंने मुख्यमंत्री की पद की गरिमा और जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। उन्होंने इसे चापलूसी की सीधी भाषा करार दिया और सवाल उठाया कि क्या दिल्ली सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया जाएगा।