Delhi News
नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दलबदल भी सिलसिला भी तेज़ी से शुरू हो गया है। एक ओर जहां कल आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने का फैसला लिया,
तो वहीं आज सुमेश शौकीन ने आप में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका दिया है। बता दें कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व नेता सुमेश शौकीन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
वहीं इससे पहले बीते रविवार को भाजपा नेता व किराड़ी के दो बार विधायक रहे अनिल झा आप में शामिल हो गए। अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय पर उन्हें टोपी और पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई थी।