AB News

Delhi NCR – Jammu Kashmir Earthquake : भूकंप के झटकों से दहला उत्तर भारत, अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता के भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-NCR तक महसूस

Delhi NCR – Jammu Kashmir Earthquake

नई दिल्ली। शनिवार दोपहर 12:17 बजे अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई, जिसका असर जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-NCR तक देखने को मिला।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र ज़मीन से 86 किलोमीटर गहराई में था। यह इलाका भूकंप के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील माना जाता है, और यहां इस तरह की भूकंपीय गतिविधियाँ आम हैं।

श्रीनगर और दिल्ली समेत कई इलाकों में लोगों ने कंपन महसूस की। कई दफ्तरों और रिहायशी इलाकों से लोग घबराकर बाहर निकलते नजर आए। श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने बताया, “मैं ऑफिस में था, तभी मेरी कुर्सी अचानक हिलने लगी। हम सब लोग तुरंत बाहर आ गए।”

अब तक कहीं से भी किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। विशेषज्ञों के अनुसार, गहराई ज्यादा होने के कारण झटका लंबा लेकिन नुकसानदेह नहीं था।

READ MORE – Bijapur Naxal : मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों का बंकर, बड़ी मात्रा में सामान बरामद

Exit mobile version