Delhi Lok Sabha Election 2024
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 25 मई को होना है जिसके लिए दिल्ली नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली है। 9 मई को चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। मतदान के लिए 2538 जगहों पर 13,713 बूथ बनाए जाएंगे।
मतदाता के लिए मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, कूलर, वेटिंग एरिया समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसके साथ साथ ही पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1800 मतदाताओं की सीमा रखी गई है। यदि कोई मतदाता मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ है तो उसे चुनाव आयोग की ओर से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी।
Delhi Lok Sabha Election 2024
यदि कोई मतदाता चलने में असमर्थ है तो केंद्र पर व्हील चेयर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके लिए कुल 4000 व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में 13 हजार से अधिक बूथों में से 50 फीसदी लाइव वेबकास्टिंग होगी।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से चुनाव ड्यूटी के लिए 78 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, 19 हजार से अधिक होमगार्ड और 6 कंपनी सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। 2800 बूथ सुरक्षा के लिहाज से क्रिटिकल श्रेणी में रखे गए हैं, सुरक्षा के अलग इंतजाम होंगे। ड्रोन का भी इस्तेमाल होगा।