AB News

Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब घोटाला के जमानत की शर्तों में बदलाव कर मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत

Delhi Liquor Scam

नई दिल्ली। देश की सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने आबकरी नीति मामले से जुड़े करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत की शर्तों में बदलाव करते हुए मनीष सिसोदिया की मांग को मंजूर कर दिया है।

बता दें कि ज़मानत की शर्तो के मुताबिक उन्हें हफ्ते में दो बार जांच एजेंसियों के दफ्तर में हाजिरी लगानी पड़ती थी। कोर्ट ने सिसोदिया के आग्रह पर इस शर्त को आज हटा लिया। हालांकि कोर्ट ने नियमित रूप से सिसोदिया को ट्रायल में शामिल होने के लिए कहा है।

जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कोर्ट का आभार व्यक्त किया है। ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा है क़ि माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय से आभार, जिसने ज़मानत की शर्त को हटाकर राहत प्रदान की है।

यह निर्णय न केवल न्यायपालिका में मेरी आस्था को और मजबूत करता है, बल्कि हमारे संवैधानिक मूल्यों की शक्ति को भी दर्शाता है। मैं हमेशा न्यायपालिका और संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का सम्मान करता रहूंगा।

read more – Food Poisoning in Bijapur : बीजापुर के बालिका आश्रम के खाने में मिली छिपकली, 35 छात्राएं हुई थीं फूड पॉइजनिंग की शिकार, तीसरी कक्षा की छात्रा की मौत

Exit mobile version