delhi election 2025 date declare
नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। आयोग एक चरण में पांच फरवरी को वोटिंग कराएगा। इसके बाद आठ फरवरी को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया। एक दिन पहले यानी सोमवार को दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट आई थी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकंतत्र बहुत सुंदर बगिया है, अपने वोटों से ऐसे ही सजाते रहें।
हम 90 करोड़ वोटर्स के आंकड़े को पार कर चुके हैं, जल्द ही एक अरब का आंकड़ा पार कर लेंगे। ऐसे में दिल्ली वालों की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। मुझे उम्मीद है कि इस बार दिल्ली दिल से वोट करेगी।