Delhi Election 2024
नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर आप आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। खुद पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने वीर सिंह धींगान का पार्टी में स्वागत किया है।
तीन बार विधायक रह चुके वीर सिंह धींगान को पार्टी ज्वाइन कराते हुए मंच से ही पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सीमापुरी से विधानसभा चुनाव का टिकट देने का ऐलान भी कर दिया। बता दें इस सीट से आप के विधायक रहे राजेंद्र पाल गौतम कुछ समय पहले कांग्रेस में जा चुके हैं।
वीर सिंह धींगान सीमापुरी सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। दिल्ली सरकार के खादी ग्रामोद्योग और एससी-एसटी बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने उन्हें सीमापुरी सीट से उतारा था। इस सीट पर ‘आप’ के राजेंद्र पाल गौतम ने जीत हासिल की थी।
वह पिछले दिनों ‘आप’ को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी धींगान को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है।