Delhi Coaching Centre Incident
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन स्टूडेंट की मौत के बाद MCD एक्शन मोड में आ गया है। दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 IAS कोचिंग सेंटरों को MCD ने सील कर दिया है। MCD मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) के आदेश के बाद देर शाम अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। दिल्ली में ऐसे कोचिंग सेंटरों को चिह्नित किय़ा जा रहा है।
वहीं करोल बाग जोन के बिल्डिंग विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में नजर आ रही है। दो महीने पहले इस सेंटर के खिलाफ मिली शिकायत पर अगर बिल्डिंग विभाग एक्शन ले लेता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता और 3 छात्रों की जान नहीं जाती। हादसे के बाद किशोर कुमार कुशवाहा ने कहा कि अगर एमसीडी के बिल्डिंग विभाग ने उनकी शिकायत पर समय रहते एक्शन ले लिया होता तो तीन परिवारों के बच्चों की जान बच जाती।
उन्होंने कहा कि बेसमेंट में चलाए जाने वाले क्लासरूम और लाइब्रेरी में एक साथ 200-250 स्टूडेंट्स बैठते हैं। जबकि बेसमेंट में क्लासरूम या लाइब्रेरी नहीं चलाई जा सकती। यही शिकायत उन्होंने दिल्ली सरकार के पोर्टल पर की थी। उन्होंने बताया कि राजेंद्र नगर में और भी कई बिल्डिंगों में लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने इस हादसे के लिए सीधे तौर पर एमसीडी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि एनओसी देने के बाद एमसीडी ने उसकी जांच क्यों नहीं की? जिससे यह पता चल जाता है कि कोचिंग सेंटर में नियमों का पालन किया जा रहा है।
हादसे के बाद MCDएक्शन मोड में
वही अब हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) एक्शन मोड में आ गया है। MCD ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। साथ ही, कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। एमसीडी के अधिकारी राजेंद्र नगर इलाके में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की। देर रात तक 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए।
13 कोचिंग सेंटरों को किया गया सील
- IAS गुरुकुल
- चहल अकादमी
- प्लूटस अकादमी
- साई ट्रेडिंग
- IAS सेतु
- टॉपर्स अकादमी
- दैनिक संवाद
- सिविल्स डेली IAS
- करियर पावर
- 99 नोट्स
- विद्या गुरु
- गाइडेंस IAS
- ईजी फॉर IAS
स्टोर रूम के परमिशन लेकर चला रहे थे लाइब्रेरी
राव IAS स्टडी सेंटर में शनिवार को हुए हादसे में कई खुलासे हुए हैं। स्टडी सेंटर ने स्टोर रूम के नाम पर दमकल विभाग से फायर NOC ली हुई थी लेकिन वह उसमें लाइब्रेरी चला रहे थे। हैरानी की बात यह है कि दमकल विभाग जब निरीक्षण करने गई तो राव IAS स्टडी सेंटर वालों ने उन्हें स्टोर रूम ही दिखाया था जिसे MCD ने भी पास किया हुआ था।
लेकिन शनिवार की घटना के बाद पता चला कि यहां लाइब्रेरी चल रही थी। कोचिंग सेंटर वालों के पास MCD द्वारा पास किया गया लेटर भी था। इस खुलासे के बाद अन्य कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा इंतजामों पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। विभिन्न इलाकों में इस तरह के कोचिंग संस्थानों की भरमार हैं, जो पुलिस और स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।
read more – SECOND SAWAN SOMVAR : आज सावन के दूसरे सोमवार जानिए पूजा मुहूर्त और महत्व