Delhi Coaching Centre
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर बवाल जारी है। तमाम छात्र सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वही इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। एलजी वीके सक्सेना ने दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। वहीं बीजेपी ने हादसे के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बताया है। आप सांसद स्वाति मालीवाल ने रविवार को मृतक छात्रों के परिजनों से मुलाकात कर कहा कि वो इस मुद्दे को संसद में उठाएंगी।
वही हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम पुरे एक्शन मोड में आ गयी है। कोचिंग सेंटर के बाहर एमसीडी बुलडोजर चला रही है। इंस्टिट्यूट के बाहर ड्रेनेज सिस्टम को ढक कर जो फुटपाथ बनाया गया है, उसे बुलडोजर से उसको तोड़ा जा रहा है। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं।
Delhi Coaching Centre
कोचिंग हादसे के बाद दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार, 3 बजे MCD सिविक सेंटर में आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। बैठक में MCD कमिश्नर, चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर जल बोर्ड और PWD के प्रिंसिपल सचिव बैठक में शमिल होंगे।
वही इस हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने स्थानीय JE और AE को टर्मिनेट कर दिया है। हादसे के बाद निगम की यह अधिकारियों पर पहली बड़ी कार्रवाई है। ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना में दिल्ली पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दो लोगों की गिरफ्तारी पहले हुई थी। जबकि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
डिप्टी पुलिस कमिश्नर हर्ष वर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बेसमेंट का मालिक अमरजीत और उसका का बेटा भी शामिल है। साथ ही उस काली गाड़ी का वाहन चालक भी शामिल है, जिसने एक वाहन चलाया था जिससे प्रतीत होता है कि इमारत के गेट को नुकसान पहुंचा है। पुलिस के मुताबिक एफआईआर में दर्ज सेक्शन में ही ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है। एफआईआर बीएनएस की धारा 105, 106(1), 115(2), 290 और 3(5) में दर्ज की गई है।
Delhi Coaching Centre
कहां कहां होगी बुलडोजर कार्रवाई?
- अवैध बेसमेंट सील होंगे
- कोचिंग इंस्टीट्यूट्स और अन्य बिल्डिंग के सामने बने रैंप
- एक्सटेंडेड बाउंड्री वॉल्स
- कोई भी अतिक्रमण/अवैध दुकानें
इस हादसे में तान्या सोनी 21, श्रेया यादव, 25, और नेविन डेल्विन 29 की मौत हो गई। राव के आईएएस स्टडी सर्कल कोचिंग सेंटर की बेसमेंट लाइब्रेरी में भारी बारिश के बाद पानी भर गया था। इसके बाद से दिल्ली के तमाम छात्रों ने रोष जताया। जिसके बाद कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो किया गया। पुलिस ने अब बिल्डिंग वाले एरिया को क्राइम स्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी अधिकारियों से मिलने की मांग करते हुए करोल बाग मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया।