Delhi CM Kejriwal News Update
नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले केस में ईडी की कस्टडी में मौजूद दिल्ली के CM केजरीवाल को गुरुवार को हाई कोर्ट से कोई राहत नही मिली। आज उनकी कोर्ट में पेशी है। आज ही ईडी को कोर्ट द्वारा दी गई रिमांड खत्म होने वाली है।
गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने बुधवार को केजरीवाल को रिहा करने के लिए कोई अंतरिम आदेश नहीं दिया, केजरीवाल पर दिल्ली आबकारी शुल्क नीति घोटाले से गिरफ्तार किए गए हैं और उन पर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल वे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में है।
Delhi CM Kejriwal News Update
दूसरी और केजरीवाल को विदेशों से मोरल सपोर्ट मिल रहा है। 23 मार्च को जर्मनी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाए थे और अब तक अमेरिका दो बार निष्पक्ष जांच की मांग कर चुका है।
बता दें केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में भारत ऐतराज के बावजूद अमेरिका ने दूसरी बार बयान दिया है। अमेरिकी फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन मैथ्यू मिलर ने बुधवार रात प्रेस ब्रीफिंग में कहा, हम अपने बयान पर कायम हैं और इससे किसी को कोई क्यों होनी चाहिए।
हम उम्मीद करते हैं कि केजरीवाल मामले में निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रिया पूरी हो। हालांकि भारत इस मामले पर पहले भी अमेरिकी राजदूत को तलब कर चुका है और भारत के आंतरिक मामले में दखल नहीं देने के लिए चेतावनी दे चुका है।