Delhi Blade Attack Viral Video
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में एक 14 साल की छात्रा ने अपनी सहपाठी पर ब्लेड से हमला कर दिया। जिसके कारण छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई और पीड़ित छात्रा के चेहरे पर 17 टांके लगे। पीड़िता के पालक घटना में शामिल छात्राओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक छात्रा पर चेहरे पर गंभीर चोटें दिखाई दे रही थीं और कई छात्राएं उसे घेर कर खड़ी थीं। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
Delhi Blade Attack Viral Video
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय के बाहर नौवीं कक्षा की दो छात्राओं के बीच टिफिन के खाने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि इसी दौरान स्कूल कैंपस के बाहर से एक लड़की ने 9वीं क्लास की छात्रा पर किसी तेज धार वाली चीज से अटैक कर दिया।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल को सुबह करीब 11:20 बजे वह अपनी दोस्तों के साथ लंच कर रही थी कि इस दौरान एक छात्रा ने अपना टिफिन छुपाए जाने से नाराज होकर दूसरी छात्रा को गाली देना शुरू कर दिया। दूसरी छात्रा ने गाली दिए जाने से नाराज होकर गुस्से में आकर गाली देने वाली छात्रा के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर छात्रा का चेहरा दिया।
Delhi Blade Attack Viral Video
पीड़ित छात्रा की मां ने कहा की उनकी बेटी के चेहरे पर 17 टांके लगे है। छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले के बाद किसी ने उसको अस्पताल ले जाने में भी मदद नहीं की। पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिखने वाली सभी लड़कियां नाबालिग हैं, इसलिए जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।