spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

delhi bjp cm announcement update: 20 फरवरी को दिल्ली के नए CM की शपथ ग्रहण, एक दिन पहले विधायक दल की बैठक,

delhi bjp cm announcement update

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के 12 दिन बाद भी भाजपा सीएम का नाम और चेहरा तय नहीं कर पाई लेकिन उसने 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण सहारोह तय कर दिया है। पार्टी सूत्रों का दावा है कि दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी और इसी बैठक में सीएम के चेहरा का चयन हो सकता है।

delhi bjp cm announcement update

कार्यक्रम की व्यवस्था की देखरेख के लिए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को प्रभारी बनाया गया है। इनसे जुड़े सूत्रों ने बताया कि इससे पहले 16 फरवरी जानकारी थी कि 17 फरवरी, यानी आज विधायक दल की बैठक होगी और 18 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा। हालांकि, कुछ देर बाद इसे दो दिन के लिए टाल दिया गया है।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी, सभी बड़े केंद्रीय मंत्री, भाजपा और NDA शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी, साधु-संत और राजनयिक भी बुलाये जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि पार्टी दिल्ली के 12 से 16 हजार लोगों को भी बुलाने की तैयारी में है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.