Delhi Airport
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर फिलहाल विमान परिचालन सामान्य है, लेकिन हवाई क्षेत्र में बदलती परिस्थितियों के चलते कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है। यह जानकारी हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डायल) ने दी।
बता दें कि डायल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा कारणों से नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश पर हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इससे यात्रियों को सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान से पहले हवाई अड्डे पर समय से पहले पहुंचें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। इसके साथ ही डायल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करें।
गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे से जुड़ी 138 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। यह कदम संभावित सुरक्षा जोखिमों और हवाई क्षेत्र में बदलाव के चलते उठाया गया था। वर्तमान में स्थिति पर नजर रखी जा रही है और परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए जा रहे हैं।