AB News

Delhi Air Pollution: दिवाली में दिल्ली की हवा हुई जहरीली, AQI लेवल 400 के करीब पहुंचा, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

Delhi Air Pollution

नई दिल्ली। दिल्ली में दिवाली के बाद पटाखों से होने वाले प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी हुई है। हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 359 के पार पहुँच चुका है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में त्योहार के दौरान आतिशबाजी के कारण पूरा शहर धुएं से भर गया है। खराब हवा ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदूषण स्तर 300 से 400 के बीच पहुँच गया है। इस स्थिति के कारण दिल्ली का मौसम भी धुंधला हो गया है।

Delhi Air Pollution

खराब हवा के कारण आंखो में जलन

दिल्ली सरकार ने प्रदुषण को देखते हुए दिवाली में इस बार आतिशबाजी पर रोक लगा दी थी। इसके बाद भी दिल्ली और एनसीआर में जमकर पटाखों का इस्तेमाल किया गया। इस आतिशबाजी के चलते दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर स्थिती में पहुंच गई। वही दिल्ली के आंनद विहार और सरिता विहार में AQI लेवल 300 के पार पहुंच गया। जिसके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखो में जलन महसूस होने लगा।

Air pollution in Delhi: जहरीली हो गई दिल्ली की हवा, इस लेवल पर पहुंचा AQI, सरकार ने लगाए ग्रैप-1 पांबदियां

AQI लेवल 400 तक पहुंचा

सीपीसीबी के आंकड़ो के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग जगहों में हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो चुकी है। शुक्रवार की सुबह 6 बजे रिपोर्ट में पाया गया कि आंनद विहार में AQI लेवल 396, बुराड़ी में 394, पंजाबी बाग में 391 और दिल्ली नार्थ कैंपस में 390 तक पहुंच चुका है। एयर क्वालिटी का इस लेवल में पहुंचना एक गंभीर चिंता का विषय है।

वही इस स्थिती को देखते हुए पर्यावरण विशेषज्ञ विमलेंदु झा ने दिल्ली के लोगों से अपील की है, कि दिवाली रोशनी का त्योहार है, न कि धुएं और जहरीले प्रदूषण का। हमें अपने बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए सावधान रहना चाहिए। क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो आज रात स्थिति बहुत, बहुत खराब हो सकती है।

Exit mobile version