कोरबा, 30 जुलाई। Death to Well Collapse : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र, धनवार गांव में 29 जुलाई मंगलवार को करीब 40 फीट गहराई वाला एक कच्चा कुआं धंस गया। इसमें छेदूराम श्रीवास (65), उनकी पत्नी कंचन बाई (53) और उनका 30 वर्षीय पुत्र गोविंद दब गए।
परिवार के सदस्यों की लापता अवस्था के चलते इलाके में खोजबीन की गई। घटनास्थल के पास तीनों की चप्पलें मिलीं, जिससे उन्हें कुएं के अंदर दबे होने की आशंका हुई। इस आधार पर पुलिस ने घटना की सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस और SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम मलबा हटाकर बचाव कार्य में जुटी हुई है। पानी और मिट्टी निकालने के लिए मोटर पंप और JCB मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।