spot_img
Tuesday, May 6, 2025

WHY ZOMATO DELISTED RESTAURANTS : जोमैटो ने प्लेटफॉर्म से हटाए 19,000 रेस्टोरेंट, साफ-सफाई, धोखाधड़ी और डुप्लिकेट लिस्टिंग बने बड़ी वजह

WHY ZOMATO DELISTED RESTAURANTS गुड़गांव। फूड डिलीवरी की दिग्गज कंपनी जोमैटो (Zomato) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्लेटफॉर्म से करीब 19,000 रेस्टोरेंट्स को...

Latest Posts

Death of brother and sister in Uttar Pradesh: तंत्र-मंत्र या फिर मर्डर, मंदिर में दिया जलाने गए भाई-बहन की मौत, हड्डियां टूटी मिली, ग्रामीणों में भड़का आक्रोश

Death of brother and sister in Uttar Pradesh

सहारनपुर। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में मंदिर में दिए जलाने गए संदिग्ध परिस्थियों में लाश मिली है। दोनों बच्चे चचेरे भाई-बहन थे। दोनों बच्चों के शरीर की हड्डीयां टूटी हुई थी। वही स्थानीय लोग आशंका लगा रहे है कि दोनों बच्चों की मौत तांत्रिक क्रिया चलते की गई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला देवबंद थाना क्षेत्र के भायला गांव का है। जहां दिवाली (31 अक्टूबर) के दिन दो बच्चे देव(11) और माही(9) साल गांव के बाहर मंदिर में दिया जलाने के लिए गए हुए थे। कुछ देर जब वे नही लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और वे ढुढंने निकल गए। वही 12 बजे दोनों के शव सड़क किनारे पड़े हुए मिले।

Death of brother and sister in Uttar Pradesh

दिया जलाने गए बच्चों के मिले शव

इस घटना की सूचना ग्रामिणों ने तुरंत पुलिस को दी। थाना प्रभारी सुनील नागर अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वही बच्चों की मौत की खबर पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीण लोगों ने देवबंद-नानौता मार्ग पर जाम लगा दिया।

तांत्रिक क्रिया की आशंका

घटना स्थल पर देर रात एसपी देहात सागर जैन और फोरेंसिक टीम भी पहुँची और जांच शुरू कर दी। वही पुलिस ने जब स्थानीय लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि तांत्रिक क्रिया के कारण दोनों की हत्या की गई है। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया।

मृतक देवमृतक माही

UP crime news: मां ने बेटी को मारने की दी सुपारी, दांव पड़ा उल्टा, किलर ने मां को ही उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है मामला…

Death of brother and sister in Uttar Pradesh

एसपी देहात सागर जैन के अनुसार, प्राथमिक जांच में बच्चों की मौत एक्सीडेंट की वजह से हुई है। दोनों के शरीर कुछ हड्डीयां टूटी हुई है। वही मौके पर टायर के निशान भी पाएं गए है। फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही जानकारी हो पाएगी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.