Death of brother and sister in Uttar Pradesh
सहारनपुर। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में मंदिर में दिए जलाने गए संदिग्ध परिस्थियों में लाश मिली है। दोनों बच्चे चचेरे भाई-बहन थे। दोनों बच्चों के शरीर की हड्डीयां टूटी हुई थी। वही स्थानीय लोग आशंका लगा रहे है कि दोनों बच्चों की मौत तांत्रिक क्रिया चलते की गई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला देवबंद थाना क्षेत्र के भायला गांव का है। जहां दिवाली (31 अक्टूबर) के दिन दो बच्चे देव(11) और माही(9) साल गांव के बाहर मंदिर में दिया जलाने के लिए गए हुए थे। कुछ देर जब वे नही लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और वे ढुढंने निकल गए। वही 12 बजे दोनों के शव सड़क किनारे पड़े हुए मिले।
Death of brother and sister in Uttar Pradesh
दिया जलाने गए बच्चों के मिले शव
इस घटना की सूचना ग्रामिणों ने तुरंत पुलिस को दी। थाना प्रभारी सुनील नागर अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वही बच्चों की मौत की खबर पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीण लोगों ने देवबंद-नानौता मार्ग पर जाम लगा दिया।
तांत्रिक क्रिया की आशंका
घटना स्थल पर देर रात एसपी देहात सागर जैन और फोरेंसिक टीम भी पहुँची और जांच शुरू कर दी। वही पुलिस ने जब स्थानीय लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि तांत्रिक क्रिया के कारण दोनों की हत्या की गई है। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया।
Death of brother and sister in Uttar Pradesh
एसपी देहात सागर जैन के अनुसार, प्राथमिक जांच में बच्चों की मौत एक्सीडेंट की वजह से हुई है। दोनों के शरीर कुछ हड्डीयां टूटी हुई है। वही मौके पर टायर के निशान भी पाएं गए है। फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही जानकारी हो पाएगी।