Death due to cold in Ambikapur
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक अधेड़ व्यकित की लाश मिली है। आंशका जताई जा रही कि शख्स की मौत ठंड के कारण हुई है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के घड़ी चौक में बीती रात दुकान के पास एक अधेड़ की लाश मिली है। जिससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि शख्स शराब के नशे में दुकान के पास सो गया था। वही ठंड के चलते उसकी मौत हो गई। बता दें कि सरगुजा संभाग में ठंड से यह पहली मौत है।
शव को पुलिस ने कब्जे में लिया
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर लिया है। फिलहाल अभी तक तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है।
मौसम विभाग ने जारी किए आंकड़े
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरी ईलाके में कड़ाके की ठंड पढ़ रही है। सामरी, मैनपाट, बलरामपुर सहित कई इलाकों में तापमान 6-8 डीग्री तक पहुंच चुका है। अंबिकापुर में पारा 9.6 डिग्री तक पहुंचा है। वही दुर्ग में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा।