spot_img
Thursday, July 31, 2025

Latest Posts

Death Drowning by Sea : पुरी में छत्तीसगढ़ के युवक की समुद्र में डूबने से मौत…! भिलाई के रिसाली इलाके में छाया मातम

रिसाली/पुरी, 28 जुलाई। Death Drowning by Sea : ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए गए छत्तीसगढ़ के युवक की समुद्र में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकेश गुप्ता (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भिलाई के रिसाली नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रूआबांधा वार्ड क्रमांक-3 का निवासी था। यह दर्दनाक हादसा रविवार, 27 जुलाई को हुआ।

जानकारी के अनुसार, मुकेश अपने दोस्तों के साथ पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद सभी दोस्त समुद्र तट पर पहुंचे और नहाने के लिए समुद्र में उतर गए। इस दौरान समुद्र की तेज लहरों ने मुकेश को बहा लिया और वह गहरे पानी में डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही दोस्तों ने तत्काल मदद के लिए आवाज लगाई। मौके पर पहुंचे तटरक्षक दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घंटों की मशक्कत के बाद मुकेश के शव को समुद्र से बाहर निकाला गया। पुरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मृतक के परिजनों को सूचित किया।

इधर, बेटे की मौत की खबर मिलते ही मुकेश के परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में भी मातम का माहौल छा गया है। मृतक का शव पुरी से रिसाली लाया जा रहा है। परिजनों के अनुसार, आज ही रिसाली मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।समुद्र में लहरों के बीच नहाने की लापरवाही एक और युवा की जान ले गई, जिससे स्थानीय लोग और मृतक के जानने वाले बेहद दुखी हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.